• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

एक ट्रक पत्थर, 2000 पत्थरबाज लेकर कश्मीर जाएंगे, संत का ऐलान

कानपुर। कश्मीर में पिछले काफी दिनों से सेना और सुरक्षाबलों पर हो रही पत्थरबाजी से निपटने के लिए कुछ साधुओं के समूह ने पत्थरबाज जत्थे का गठन किया है। ‘जनसेना’ नाम से साधुओं का यह समूह स्थानीय लोगों को पत्थरबाजी की ट्रेनिंग दे रहा है। इन्हीं में से एक संत ने कहा कि वह एक ट्रक पत्थर और 2000 पत्थरबाज लेकर कश्मीर जाएंगे। जनसेना समूह के संस्थापक बालयोगी अरुण पुरी चैतन्य महाराज ने कहा, ‘कश्मीर में जो लोग पत्थरबाजी कर भारत की एकता को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें सबक सिखाने के लिए हम लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।’

हालांकि प्रशासन ने साधुओं की इस योजना को इजाजत नहीं दी है और न ही उनके प्रसंज्ञान में है। मगर चैतन्य महाराज का कहना है, ‘जहां तक बात प्रशासन की इजाजत की है, हमें इसकी जरूरत नहीं है। फिर भी हम कोशिश करेंगे कि प्रशासन हमारी भावना को समझे।’

हर वार्ड से चुने गए पत्थरबाज
इन साधुओं का मानना है कि पत्थरबाजों के समूह से निपटने के लिए उनके ऊपर भी जवाब में पत्थरबाजी की जानी चाहिए। इसके लिए साधु कुछ लोगों को पत्थरबाजी सिखा रहे हैं, ताकि वे कश्मीर के पत्थरबाजों पर जवाबी हमला कर सकें। साधुओं की ट्रेनिंग का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतलों पर निशाना लगाकर पत्थर बरसा रहे हैं। जनसेना का कहना है कि पत्थरबाजी की ट्रेनिंग ले रहा यह समूह 7 मई को कश्मीर के लिए रवाना होगा और पत्थरबाजों पर जवाबी हमला करेगा।

चैतन्य महाराज ने बताया, ‘मेरे करीब डेढ़ हजार अनुयायी कश्मीर जाने को तैयार हैं। 7 मई को सुबह 10 बजे नानाराव पार्क में हम युद्ध विजय यज्ञ कर कश्मीर के लिए रवाना होंगे। मैंने एक ट्रक पत्थर तुड़वाकर रखा है, जिसे हम अपने साथ वहां लेकर जाएंगे। हमारे साथ शहर के हर वार्ड से करीब 10-10 ऐसे चुनिंदा पत्थरबाज हैं, जिनका निशाना अचूक है। हमने उन युवाओं को इस ट्रेनिंग में शामिल किया है, जो अपने देश के लिए मर-मिटने को तैयार हैं।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A sainta announces, will proceed for Kashmir with a group of 2000 stone pelters and one truck stones
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saint announce, kashmir, 2000 stone pelters, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved