• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंडलायुक्त को अस्पताल व परिवहन कार्यालय में मिली खामियां, मचा हड़कंप

dislikes found in hospitals and transport offices in jhansi - Jhansi News in Hindi

झांसी। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने की आवश्यकता है। जब वह समस्या अथवा परेशानी बताये तो उन्हें विश्वास हो हमारी समस्या का निराकरण हो जाएगा। अनावश्यक समस्याएं लटकाये नहीं। मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल के निरीक्षण में अव्यवस्थाएं पाई। निरीक्षण में चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवायें मंगाये जाने के साथ मरीजों से ऑपरेशन में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बाहर से मंगाये जाने की जानकारी हुई। नेत्र रोग विभाग में मरीजों को नि:शुल्क देने वाले चश्मे के पैसे लिए जाने की जानकारी मंडलायुक्त को मिली। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बदलाव लाए अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

मंडलायुक्त द्वारा वार्ड चेकिंग में सुनील कुमार ललितपुर ने बताया कि वह 23 जुलाई से भर्ती है। बाबूलाल ने बताया कि कमर का गुल्ला लगाया गया, डाक्टर से बाहर में मंगवाया जो 16500 रुपये का आया, उसकी रसीद डा. ने अपने पास रख ली है। मंडलायुक्त ने जांच के निर्देश दिये। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के निरीक्षण पर मंडलायुक्त को अधिक अव्यवस्थाएं मिलीं। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जनता को सीख देने से पहले हमे स्वयं सुधार लाना होगा। उन्होंने प्रत्येक पटल का निरीक्षण किया। लोगों से पटल की समस्याओं की जानकारी ली। मंडलायुक्त ने लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को देखा और निर्देश दिये कि व्यवस्था को सुधारा जाए ताकि बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप न हो। जनता स्वयं आये और अपनी समस्याओं को हल कराये। इस मौके पर सीएमएस डा. बीके गुप्ता, डा. आरके सक्सेना, आरटीओ संजय सिंह, ओपी सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-dislikes found in hospitals and transport offices in jhansi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dislikes found, hospitals and transport offices, news of jhansi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved