• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोलर लाइटों से होगी बाजारों में रोशनी, विकासखण्ड अधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

Directories issued by DM in the meeting about Solar Lights in jhansi - Jhansi News in Hindi

झाँसी। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने विकासखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि 15 सितम्बर तक ब्लाॅक के मुख्य बाजारों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की व्यवस्था हर हाल में कर ली जाए। सौर उर्जा के प्रति उन्होंने किसी भी तरह की हीलाहवाली न करने के निर्देश दिये।

सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम चैहान ने विकासखण्डों में विकास कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने विकास खण्डों के बाजारों में विधुत आपूर्ति सुचारू करने पर जोर दिया। उन्होंने बिजली जाने की स्थिति मेें सौर ऊर्जा संयत्र से विद्युत व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प. दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजनार्गत जनपद के सभी विकासखण्डों में सोलर लाइट का उपयोग बढ़ाने के निर्देश उन्होंने दिए। संयत्रों के अधिष्ठापन हेतु चयनित बाजार में मार्गों और चैराहा पर छाया रहित उपयुक्त सार्वजनिक स्थल का चिन्हाकन किया जाए। किसी निजी जमीन पर सरकारी संयत्र स्थापित न करने की सलाह उन्होंने दी। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा शिव दर्शन वर्मा ने बताया कि ब्लाकों में स्थान चिन्हित कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। वर्मा ने सोलर लाइट का विवरण देते हुये बताया कि 75 वाट पीक क्षमता का सोलर माड्यूल,12 वोल्ट 75 एम्पियर की लैड एसिड, टयूबलर पाॅजीटिव प्लेट, लो मेन्टिनेन्स बैटरी,12 वाट क्षमता की एलइडी आधारित ल्यूमिनरी, 5 मीटर लम्बा आइ पोल सहित अन्य हार्डवेयर होंगे।


जिसके माध्यम से सार्वजनिक बाजार में सायंकाल से सुबह तक स्वतः पथ प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन यूपी नेडा द्वारा किया जाएगा। संयत्र के पोल पर योजना का नाम लिखा जायेगा। इस मौके पर सीडीओ दिनेश कुमार, डीडीओ रंजीत सिंह, पीडी डीआरडी आर के गौतम, डीसी मनरेगा आर के लोधी, डीपीआरओ एपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Directories issued by DM in the meeting about Solar Lights in jhansi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: directories issued by dm, meeting about solar lights, jhansi latest news, up goverment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved