• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वछता अभियान के लिए खुद ही नाली साफ करने लगे योगी के मंत्री, पेश की मिशाल

Yogi minister began to clean the drain himself for a clean campaign in hartas - Hathras News in Hindi

हाथरस। प्रदेश के जल सम्पूर्ति, भूिम विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी के आव्हान पर आज शहर में काॅशीराम आवासीय कालोनी में सफाई अभियान की शुरूआत की गई।
बुद्धवार को योग शिविर के तत्काल बाद राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर तथा जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शहर स्थित काॅशीराम आवासीय काॅलोनी पहुॅचकर जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वहाॅ नालियों की गंदगी और सडकों पर पडे कूढे की सफाई की।
उपेन्द्र तिवारी ने सफाई के इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुडने के लिये जागरूक लोगों का आव्हान किया। उन्होंने सफाई कार्य हेतु सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि शहर की मलिन बस्तियों में सफाई के लिये अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और जागरूक समाजसेवी संगठनों द्वारा मिलजुल कर प्रभावी ढंग से अभियान चलाया जाये।

हाथ में फावडा लिये मंत्री और डीएम द्वारा सफाई की कमान सभांलते देख बडी तादाद में लोग सफाई कार्य में हाथ बटाने के लिये आगे आये। मंत्री और डीएम द्वारा स्वयं हाथ में फावडा लेकर नालियों की गंदगी को हटाता देख अनेक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने फावडा, लकडी-लोहे की डंडियाॅ हाथ में लेकर नालियों और सडकों से गंदगी हटायी, नगर पालिका के ट्रैक्टर द्वारा सडकों पर कूडे-करकट को उठाया गया।
उपेन्द्र तिवारी ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने के बाद लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने घर के बाहर सडक पर कूडा-करकट न फैंके, अपने घर के अलावा घर के बाहर और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने काॅशीराम कालोनी सहित शहर की अन्य मलिन बस्तियों मेें नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
करीब दो घंटे से अधिक चले सफाई के इस अभियान को जारी रखने के लिये जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये और कहा कि वे स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी के लिये समूचे जिले में प्रभावी ढंग से सफाई अभियान को संचालित कर नियमित रूप में समीक्षा करें और पाई गयी कमियों को दुरूस्त करें।

मंत्री और बड़ी संख्या में उच्चाधिकारियों के एकाएक कालोनी आगमन पर क्षेत्रीय लोग अचंभित हो गये। सफाई अभियान के दौरान मंत्री, सांसद, एमएलए और आला अधिकारियों को अपने बीच में देखकर बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि कमजोर, गरीब लोगों के रहने वाले इस क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की यह अच्छी शुरूआत की गई है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस.चैहान, राजेशकुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जेदी, सीएमओ डा0 रामवीर सिंह, एसडीएम अमिताभ यादव, डीआईओएस जेके मलिक, उप निदेशक कृषि राम प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 राम प्रवेश, ईओ नगर पालिका लल्लन यादव सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yogi minister began to clean the drain himself for a clean campaign in hartas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yogi minister, upender tiwari, began to clean the drain, himself, clean campaign, hartas, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hathras news, hathras news in hindi, real time hathras city news, real time news, hathras news khas khabar, hathras news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved