• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

For organizing three day Antyodaya Mela and exhibition in hatras - Hathras News in Hindi

हाथरस। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनों को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगों में प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिले के विकास खण्ड मुरसान में ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है।

प्रदर्शनी का निरीक्षण मुरसान ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी शैली गोबिल ने किया। उन्होंने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के सूक्त वाक्य, एकात्म, मानववाद विचारधारा को प्रासंगिक बताते हुए लोगों से उनकी विचारधारा को अपनाने के लिए लोगों का आवाह्रन किया गया। प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विभागों के द्वारा स्टालों के माध्यम से अनेक योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।

प्रदर्शनी के माध्यम से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, मतस्य विभाग, पंचायती राज विभाग तथा अन्य जनपद स्तरीय विभागों के द्वारा अपने अपने विभागों में संचालित होने वाले योजनायों के बारे में स्टॉल लगाकर जानकारी दी गयी।


खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय के विचारों, जीवन दर्शन तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनसामान्य को जानकारी देने और उनकी भागेदारी सुनिश्चित करने के मकसद से समूचे राज्य में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मेले तथा प्रदर्शनी के माध्यम से ब्लाक स्तर पर लोगों को प्रदेश सरकार की वर्तमान में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रात्त हो सकेगी। उन्होंने आसपास के लोगों से प्रदर्शनी की माध्यम से योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।


इसी तरह सैकड़ों लोगों ने मेले द्वारा सरकार की योजनाओं तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र से अवगत हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-For organizing three day Antyodaya Mela and exhibition in hatras
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: for organizing, three day antyodaya mela, exhibition, hatras, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hathras news, hathras news in hindi, real time hathras city news, real time news, hathras news khas khabar, hathras news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved