• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अपने कर्तव्य के साथ-साथ युवाओं को राष्ट्रीय मुद्दे के प्रति सचेत रहना होगा - सुनील बंसल

Youth should be conscious of national issues said Sunil Bansal - Gorakhpur News in Hindi

गोरखपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मिलेनियम वोटर महाभियान 2018 के तहत औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं गोरखपुर नगर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।


गोरखपुर में आयोजित मिलेनियम वोटर महा अभियान 2018 की कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का आवाहन किया, बंसल ने समाज में युवाओं की भूमिका राष्ट्र के लिए सही योगदान क्या हो सकता है इसके लिए सचेत किया युवाओं को अपने कर्तव्य के साथ साथ राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति सचेत होकर उसके लिए कार्य करने की योजना को दर्शाया।


इसी प्रकार औरैया एवं कानपुर नगर वह कानपुर देहात की कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने बताया कि युवा श्रेष्ठ भारत और समृद्ध भारत के लिए बजट के संदेशों को घर-घर ले जायें जिससे आम जनता को इसका पूरा लाभ मिल सके।
आप 18 वर्ष की आयु के युवा वोटर हो आपके अंदर जोश होना चाहिए आप मिलेनियम मोटर के माध्यम से अपने आसपास के सभी लोगों को जोड़िए उनको उनके मताधिकार के बारे में बताइए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी की योजनाओं को बताइए जिस प्रकार एक युवा अपने परिवार को आगे ले जाता है वैसे ही देश का भविष्य आप सभी युवाओं के हाथ में है इसके लिए आप आगे बढ़ें घर घर जाएं और प्रत्येक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मिलेनियम वोटर के अभियान के तहत अपनी पार्टी व वोटर लिस्ट से जोड़ें।


इसी प्रकार संत कबीर नगर में भाजपा के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने मिलेनियम वोटर महा अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य युवाओं को निर्धारित करने को कहा। कार्यक्रम के इसी क्रम में शामली चंदौली बरेली फैजाबाद लखीमपुर व एटा जिला में भी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया आगामी आयोजित होने वाली कार्यशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक 2 फरवरी को मेरठ महानगर की कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth should be conscious of national issues said Sunil Bansal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: youth should be conscious, national issues, sunil bansal, up bjp, यूपी बीजेपी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, मिलेनियम वोटर महाभियान 2018, gorakhpur meeting of bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gorakhpur news, gorakhpur news in hindi, real time gorakhpur city news, real time news, gorakhpur news khas khabar, gorakhpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved