• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उपचुनाव : फूलपुर में 37.4%, गोरखपुर लोकसभा में 43% मतदान

LIVE bypolls of lok sabha seats in up gorakhpur phulpur - Gorakhpur News in Hindi

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान रविवार को संपन्न हो गया। फूलपुर और गोरखपुर की सीटों पर इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले कम मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में शाम पांच बजे तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं फूलपुर में 37.4 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि चुनाव आयोग से अंतिम जानकारी आने पर इन आंकड़ों में कुछ फेरबदल भी हो सकता है। मतदान के नतीजों की घोषणा 14 मार्च को होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

सबकी निगाहें गोरखपुर सीट के उपचुनाव पर हैं। यहां से सांसद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने से सीट खाली हुई थी। वहीं, फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सीट पर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, सपा बसपा का गठबंधन बेमेल है। यूपी में आम जनता का वोट सपा बसपा की बपौती नहीं है और 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर यह गठबंधन साथ भी रहता है तो कोई असर नहीं पडऩे वाला।

- केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने परिवार के साथ गोरखपुर में मतदान किया।

- शाम 5 बजे तक फूलपुर में 37.4 प्रतिशत और गोरखपुर में 43 प्रतिशत मतदान।

- 3 बजे तक फूलपुर में 26.6 प्रतिशत वोटिंग हुई।

- 1 बजे तक गोरखपुर में में 30.20 प्रतिशत वोटिंग हुई।

- फूलपुर उपचुनाव: UP के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपना वोट दिया।

- फूलपुर में 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 19.2 रहा।

- यूपी: दोपहर 1 बजे तक गोरखपुर में 30.20% और फूलपुर में 19.20% वोटिंग।

- गोरखपुर: शिव प्रजापति शुक्ला ने अपना वोट देने पहुंचे।

- केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने परिवार के साथ गोरखपुर में मतदान किया।

- फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 12 फीसदी मतदान।

- गोरखपुर लोकसभा में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान।

- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मतदान करने के बाद बोले , गोरखपुर और फूलपुर दोनो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। पीएम मोदी के विकास के आधार पर 2019 के चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए बेहतर होंगे।

- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया मतदान।

- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान।

- प्रदेश की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनाव के लिए आज यानी रविवार को वोट डाले जा रहे हैं।
- मतदान को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गोरखपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

- गोरखपुर में वोट डालने से सुबह 5 बजे पहले योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा।


गोरखपुर में कुल 10 और फूलपुर में 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी, एसपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की संभावना है। बीएसपी ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़े किये हैं। बीजेपी ने गोरखपुर से उपेन्द्र दत्त शुक्ला को और फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-LIVE bypolls of lok sabha seats in up gorakhpur phulpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gorakhpur lok sabha by-election 2018, lucknow news, cm yogi vote, fhoolpur lok sabha by-election, uttar pradesh bjp, up cm yogi adityanath, deputy chief minister keshav prasad maurya, up health minister siddharth nath singh, lucknow hindi news, lucknow latest news, uttar pradesh hindi news, लखनऊ समाचार, उत्त प्रदेश समाचार, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव, फूलपुर लोकसभा उपचुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gorakhpur news, gorakhpur news in hindi, real time gorakhpur city news, real time news, gorakhpur news khas khabar, gorakhpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved