• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बरेली में कांवड़ियों पर पथराव,तनाव

Stoning on devotees in Bareilly - Bareilly News in Hindi

बरेली। कांवड़ निकालने के रास्ते को लेकर शुक्रवार देर शाम बरेली में जमकर बवाल हुआ है। यहां कांवड़ निकालने को लेकर पनपे साम्प्रदायिक तनाव में एक पक्ष के लोगों ने पुलिस अभिरक्षा में निकाले जा रहे कांवड़ के जत्थे पर पथराव कर दिया। जिसमें दो दर्जन कांवरियों सहित आईटीबीपी व पुलिस के 6 सिपाही घायल हुए है। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ कर हालात को सामान्य करने का प्रयास किया है।

घटना अलीगंज थानाक्षेत्र के खैलम गांव की है। बरेली जिले के अलीगंज थानाक्षेत्र के खैमल गांव में शिव भक्त कछला गंगा घाट से गंगा जल लेकर स्थानीय गौरीशंकर गुलरिया शिव मंदिर पर जुलुस की शक्ल में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। इस दौरान अपने गांव खैमल में मस्जिद के आम रास्ते से कांवरियों के जत्थे ने निकलने की कोशिश की जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। देखते देखते गांव में टकराव की स्थिति आ गयी। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ता देख प्रशासन ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी तादात में पुलिस औऱ आईटीबीपी तैनात कर दी। दिन भर चले मान मनौव्वल के बाद देर शाम इस बात की सहमति बनी की बिना डीजे बजाए कांवरियों का जत्था निकाला जाएगा। लेकिन जिस समय कांवड़ निकली जा रही थी किसी ने डीजे बजा दिया। काँवर के विरोध में पहले से तैयार बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने कांवड़ के जत्थे पर छतों से पथराव शुरू कर दिया। अफरातफरी के बीच लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए जो उचित जगह मिली आश्रय ले लिया। इस दौरान उपद्रवियों को समझाने में जुटे ऑवला के एसडीएम एमपी सिंह को लोगों ने घेर लिया और उनकी पिटाई करते हुए बदनीयत से उन्हें घर मे खींचने की कोशिश की । इस दौरान आईटीबीपी के कुछ जवानों ने साहस कर एसडीएम को उनके चंगुल से छुड़ाकर बड़ी अनहोनी को टाल दिया।



जानकारी मिलने पर थोड़ी ही देर में एसपी देहात ख्याति गर्ग मौके पर पहुंच गई और उपद्रवियों पर लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया और हालात सामान्य करने की कोशिश की। इस दौरान पथराव में दो दर्जन से अधिक कांवड़िए घायल हुए और आईटीबीपी के चार और पुलिस के दो सिपाही भी घायल हो गए। घायल सिपाहियों व कांवरियों को स्थानीय स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाकर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।


घटना में पथराव करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में उपद्रवियों के घर में दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन इस सब के बीच गांव का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ कर आरोपी गांव छोड़कर भाग गए है। पुलिस सही आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई का दावा कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stoning on devotees in Bareilly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stoning, devotees, bareilly, saavan, kaavad yatra, police forse, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bareilly news, bareilly news in hindi, real time bareilly city news, real time news, bareilly news khas khabar, bareilly news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved