• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छात्रा का शव एसपी कार्यालय में रख हंगामा

Ruckus at Banda SP office Put the body of girl student - Banda News in Hindi

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब परिजनों ने शोहदों की कथित छेड़खानी से त्रस्त होकर आत्महत्या करने वाली छात्रा का शव रख काफी देर तक हंगामा किया। उन्होंने एसपी पर कानूनी संरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया।

अतर्रा थाने के बल्लान गांव की रहने वाली स्नातक छात्रा ने गुरुवार को शोहदों की कथित छेड़खानी और मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश भेजने से क्षुब्ध होकर घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टमकराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ले जाकर रख दिया और एसपी के ऊपर कानूनी संरक्षण नहीं देने का आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। करीब दो घंटे बाद पुलिस के मान-मनौव्वल करने पर वह अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

मृत छात्रा के भाई बुजेन्द्र त्रिवेदी का आरोप था कि घटना से एक दिन पहले वह अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक से मिले थे लेकिन एसपी ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और डांट कर भगा दिया। बहन ने डायल 100 और महिला हेल्प लाइन 1090 पर फोन कर शोहदों की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिली। लिहाजा बहन ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली।

उसने कहा कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद उसे आत्महत्या नहीं करना पड़ती।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया, "लड़की का पिता उनसे मिला था और किसी व्यक्ति पर फोन से परेशान करने की शिकायत की थी, जिस पर उसके नंबर को सर्विलांस में दे दिया गया था। उसी दिन उसकी लड़की ने यह कदम उठा लिया।"

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया है कि लड़की फोन पर किसी से बात करती थी, इस बात का पता उसके भाई को चला तो उसने आत्महत्या कर ली।

थानाध्यक्ष अतर्रा दुर्गविजय सिंह ने बताया कि लड़की के पिता संतोष त्रिवेदी की तहरीर पर सिकलोढ़ी निवासी अनिल मिश्रा और तीन अन्य युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ruckus at Banda SP office Put the body of girl student
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ruckus at banda sp office, body of girl student, banda news, up news, banda crime news, sho atra police station, durgvijay singh, police superintendent, shalini, phone on dial 100, phone on women help line 1090, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, banda news, banda news in hindi, real time banda city news, real time news, banda news khas khabar, banda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved