• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रियल लाइफ मोगली गर्ल, बंदरों ने पाला, बंदरों की तरह ही है व्यवहार

Mowgli Girl found in the wilderness of Bahraich, behaves like monkeys - Bahraich News in Hindi

बहराइच। जंगल बुक के मोगली के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है कि भेडिय़ों के बीच पलने वाला मोगली जानवरों की ही भाषा बोलता है और उन्हीं के जैसा व्यावहार करता है। हालांकि वह एक काल्पिनक पात्र है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच के जंगल से पुलिस को आठ साल की एक ऐसी लडक़ी मिली है जो बंदरों के झुंड में रहती है और उसमें मानवोचित व्यवहार न होकर बंदर जैसा व्यवहार है। वह न तो हमारी-आपकी तरह बोल पाती है और न ही व्यवहार करती है।
जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव की नजर कतर्नियाघाट जंगल के मोतीपुर रेंज में नियमित गश्त के दौरान एक लडक़ी पर पड़ी, जो बंदरों के एक झुंड में थी।

बंदर जब एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे तो लडक़ी भी उन्हीं की तरह नकल कर रही थी और बंदरों के बीच घिरी होने के बावजूद वह बिल्कुल सामान्य थी। सुरेश यादव ने अन्य पुलिसवालों की मदद से बड़ी मुश्किल से बंदरों को दूर कर लडक़ी को उनके बीच से निकाला। जब सुरेश लडक़ी के पास से बंदरों को दूर भगाने की मशक्कत कर रहे थे तो बंदर उन पर गुर्रा रहे थे, मगर पुलिस उस समय अचंभे में पड़ गई जब लडक़ी भी बंदरों की तरह उन पर गुर्राने लगी।

हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस लडक़ी को बंदरों के झुंड से निकालने में कामयाब हो गई। लडक़ी के शरीर पर चोटों के निशान थे। जख्मी बालिका को सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव ने मिहीपुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर बाद में बच्ची को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां धीरे-धीरे बालिका की हालत में सुधार आ रहा है।

पुलिस ने बताया कि लडक़ी बंदरों के बीच बिलकुल निर्वस्त्र मिली। उसके बाल और नाखून बढ़े हुए थे। पुलिस के मुताबिक, कई दिनों पहले गांववालों ने इस लडक़ी को देखा था। उन्होंने लडक़ी को बंदरों से बचाने की कोशिश की थी, लेकिन बंदरों के झुंड ने गांववालों पर हमला कर दिया। गांववालों ने ही लडक़ी के बारे में पुलिस को सूचित किया था। पुलिस कई दिनों से लडक़ी को खोजने के लिए जंगलों में गश्त कर रही थी।

बहराइच जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, यह बच्ची डॉक्टरों व अन्य लोगों को देखते ही चिल्ला उठती है। यह न तो उनकी भाषा समझ पाती है और न ही कुछ ठीक से बोल पाती है। इस वजह से बच्ची का उपचार करने में भी दिक्कत आ रही है। कुछ लोग बताते हैं कि यह ठीक से खाना भी नहीं खा पाती है। थाली के खाने को जमीन पर फैला देती है, फिर बिल्कुल बंदरों की तरह जमीन से खाना उठाकर खाती है। वह अपने दोनों पैरों पर ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती है, क्योंकि यह बंदरों की तरह ही दोनों हाथों और पैरों से चलती है। डॉक्टर और वन्यकर्मी मिलकर बच्ची के व्यवहार में सुधार करने में जुटे हैं और उनका दावा है कि बच्ची अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mowgli Girl found in the wilderness of Bahraich, behaves like monkeys
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mowgli girl, bahraich forest, behave as monkeys, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bahraich news, bahraich news in hindi, real time bahraich city news, bahraich news khas khabar, bahraich news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

अजब - गजब

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved