• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दरगाह पर गाजे-बाजे संग आईं 400 से अधिक बारात

More than 400 Barati came together on the dargah in bahraich - Bahraich News in Hindi

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सैयद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर रविवार रात को मुख्य मेले के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न प्रांतों व जिलों से करीब दस लाख जायरीन दरगाह पहुंचे। ईशा (रात) की नमाज के बाद मुख्य मजार पर दुआ मांगी गई। इसके बाद बारातों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो पूरी रात जारी रहा। जायरीन ने दरगाह शरीफ पर निशान व चादर चढ़ाकर मन्नत मांगी। चार सौ से अधिक बारातों ने देर रात से सोमवार सुबह तक मजार शरीफ पर हाजिरी लगाई। ढोल मंजीरे की धुन पर नाचते-गाते बाराती गाजी की शान में कसीदे पढ़ रहे थे। इस दौरान हुई आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही।

दरगाह शरीफ स्थित मुख्य मजार पर खुद्दामों ने देर शाम गुलाबजल, चंदन, केवड़े के साथ 101 घड़ों से मजार को स्नान कराया। मजार शरीफ को फूलों से दूल्हे की तरह सजाया गया। सेहरा भी रखा गया। दरगाह प्रबंध समिति व प्रशासनिक अमले ने मजार शरीफ पर खिदमत में चादर पेश की। देर रात मजार शरीफ का मुख्य नाल दरवाजा बारातों के आगमन के लिए खोल दिया गया। बाराती जंजीरी गेट चूमते हुए दरगाह शरीफ में दाखिल हुए। नाचते-गाते बाराती आस्था और श्रद्धा से लबरेज दिख रहे थे। हजारों की संख्या में निशान भी चढ़ाए गए।

दरगाह प्रबंध समिति के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने बताया, "बारातों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। नेपाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तरांचल, बंगाल, अहमदाबाद व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक बारातें आई हैं। जौनपुर से घोड़े पर बारात आई। जबकि मुंबई से किन्नरों की तीन बारातें आईं। बारातों के आने का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। जायरीनों ने अपनी बारात के साथ लाए गए दहेज का सामान, पलंगपीढ़ी, फल-फूल, मेवा, गहनें व कपड़े चढ़ाया। बारात की अगुवाई के लिए नाल दरवाजे पर दरगाह प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों व नगर के संभ्रांत लोग पूरी रात मौजूद रहे।"

दरगाह प्रबंध समिति के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने बताया कि देर शाम शुरू हुआ बारातों के आने का सिलसिला सोमवार सुबह नौ बजे तक जारी रहा।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-More than 400 Barati came together on the dargah in bahraich
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: more than 400 barati, came together, dargah, bahraich, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bahraich news, bahraich news in hindi, real time bahraich city news, real time news, bahraich news khas khabar, bahraich news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved