• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जंगली जानवरों की खाल की विदेशों में होती थी सप्लाई, ग्राहक बन जीआरपी ने 3 तस्करों को धरदबोचा

Wild animal skins took place overseas, supply became customer, GRP stormed 3 smugglers - Allahabad News in Hindi

इलाहाबाद । इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने जंगली जानवर की खाल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं। इनके पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25-30 लाख रुपए है। हालांकि पकड़े गये तीनों युवक तस्कर हैं। यह जंगल में डकैतों के ठिकाने पर जाते थे। जहां इन्हे शिकार के बाद खाल उतार कर दी जाती है। लेकिन इन तस्करों ने डकैतों के अब भी पुराने रंग में होने की बातों को फिर उजागर किया
है।

ग्राहक बन जीआरपी ने फंसाया

जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों से फोन पर बात की और बबलू भारती के तस्कर से तेंदुए की खाल के लिये सौदा तय होने लगा। तेंदुए की खाल की कीमत 35 लाख बतायी गयी थी। इंस्पेक्टर मनोज ने अपनी बातों के जाल में जब बबलू को फंसाया और बताया कि वह खाल को विदेशी लोगो को सप्लाई करते है। धंधा साथ करोगे तो फायदे में रहोगे। तीन दिन की बातचीत के बाद बबलू से 10 लाख रूपये में एक अदद तेंदुए की खाल का सौदा तय हो गया।

प्लेटफार्म पर दबोचा गया

जगह और समय तय हुआ कि डिलीवरी कब करनी है। तस्करों को इलाहाबाद के प्लेटफार्म नंबर दो पर रात में बुलाया गया। शुक्रवार की रात तीन तस्कर माल लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच गये। जहां पहले से ही जीआरपी ने उनके स्वागत की तैयारी कर रखी थी। तीनो तस्करों को दबोच लिया गया। उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई। तस्करो की पहचान पुनीत त्रिपाठी निवासी बेनी पुर, थाना शंकरगढ़, इलाहाबाद। बबलू भारतीय पुत्र नन्हकू निवासी जसरा बाजार, थाना घूरपुर, इलाहाबाद। धीरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी उड़ी गौहानी, थाना बारा, इलाहाबाद। इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि ये तीनों प‍िछले कई सालों से ये काम कर रहे थे। इनके ख‍िलाफ आईपीसी की 354/17 धारा और 2/51वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बहुत बड़ा है नेटवर्क


तीनों से पूछताछ के बाद यह पता चला कि इनका बहुत बड़ा नेटवर्क है। जिसमें बिजनेसमैन और डकैतों से लेकर सफेदपोश लोग शामिल हैं। यह तीनो सबसे नीचे की कड़ी के छोटे मोहरे हैं। रीवा, बांदा, चंबल और चित्रकूट के जंगलों में तेंदुए, हिरन समेत तमाम प्रतिबंधित जानवरों को शिकार कर इस तरह ही बेचा जाता है। जानवर की खाल सिर्फ दिल्ली - मुंबई से लेकर विदेश तक जाती है। पुनीत, बबलू और धीरेंद्र जैसे लोग मात्र बिचौलिये का काम करते हैं। हालांकि बबलू ट्रक लूट में भी जेल जा चुका है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Wild animal skins took place overseas, supply became customer, GRP stormed 3 smugglers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: allahabad railway station, up news, up hindi news, up crime, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved