• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सड़क और रात की नमाज पर लगे रोक : साध्वी प्राची

stops Road and night namaj said Sadhvi Prachi in allahabad - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ल, इलाहाबाद। इलाहाबाद में मंगलवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची साध्वी प्राची ने फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने मुस्लिम समुदाय के नमाज पर निशाना साधा है। उन्होंने रात में होने वाली नमाज के साथ सड़क पर नमाज पढने पर पाबंदी लगाने की मांग की है। साध्वी ने यह भी दावा कि इस पर रोक लगाने के लिये वह सीएम योगी से मिलेंगी और इस पर रोक लगवायेंगी।

साध्वी ने कहा कि सड़क पर नमाज हो य रात में, इससे मेरी व लोगों की नींद डिस्टर्ब होती है। ऐसे में यह बंद होनी चाहिये। अगर मुस्लिम समुदाय को नमाज पढना है। तो मस्जिद में कायदे से पढे।
कहा हिन्दुओ से सीख लें
अपने विवादित बोल के दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओ से सीख लेनी चाहिये, कि वह किस तरह मंदिर में प्रार्थना पूजा पाठ करते हैं। उसका तय और बेहतर समय होता है। जिससे लोगों को समस्या न हो। मुसलमानों को भी उसी तरह मस्जिद में नमाज पढनी चाहिये। रात में उनकी नमाज लोगों की नींद खराब कर देती है।

मोदी सरकार में बनेगा राम मंदिर

यहां इलाहाबाद में साध्वी प्राची ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है और इसके निर्माण हेतु हिंदू एकजुट हो। विश्व की कोई ताकत अब राम मंदिर निर्माण नहीं रोक पायेगी। क्योंकि मोदी और योगी सरकार में ही राम मंदिर का निर्माण होगा। हम पहले अयोध्या में राम मंदिर बनायेंगे और फिर मक्का-मदीना में भी भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर फेंको

साध्वी ने कहा कि अब भारत की ओर नजर उठाकर देखने की किसी की औकात नहीं है। जो नजर उठायेगा। उसे करारा जवाब मिलेगा। देश में ये जो रोहिंग्या मुसलमान घुस रहे हैं। ये देश इनके बाप का नहीं है और उनसे कुछ लोग जो प्रेम जता रहे हैं। इन सब को चिमटे से पकड़कर देश के बाहर फेंक दिया जाना चाहि‍ए। जो रोहिंग्या मुसलमानों को समर्थन दे। उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाये।

गुपचुप रहा दौरा

साध्वी प्राची का इलाहाबाद दौरा काफी गुपचुप रहा। यहां वह नैनी इलाके के प्रसिद्ध घंटेश्वर हनुमान मंदिर में आई हुई थी। जहां उन्हे विशेष तौर पर पूजन और संत व्याख्यान के लिये बुलाया गया था। हालांकि मीडिया से दूरी बनाने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। माना जा रहा है यह उनकी निजी व्यवस्था रही होगी। हालांकि साध्वी के कार्यक्रम में बयानबाजी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई तो बतौर श्रोता शामिल हुए मीडिया कर्मियों साध्वी के बयान को अपडेट करने लगे। मीडिया में खबरे आने के बाद एक बार फिर साध्वी विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-stops Road and night namaj said Sadhvi Prachi in allahabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stops road and night namaj, sadhvi prachi controverical statment, allahabad visit of sadvi parchi, allahabad latest news, allahabad polictal news, modi goverment, yogi goverment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved