• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कौशांबी: फिरौती न देने पर 3 साल के दिव्यांश की हत्या, रिश्तेदार निकले अपहरणकर्ता

अमरीष मनीष शुक्ल,इलाहाबाद। कौशांबी में शुक्रवार सुबह अपहृत हुये 3 साल के दिव्यांश का फिरौती की रकम न मिलने पर कत्ल कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं के गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नजदीकी रिश्तेदार है। इनकी निशानदेही पर बड़हरी जंगल में एक पुलिया के नीचे से दिव्यांश का शव बरामद किया गया। दिव्यांश के मुंह, हाथ व पैर में टेप चिपका हुआ था। जबकि उसके शरीर पर चोट के निशान भी है। माना जा रहा है कि भूख प्यास से तड़प कर और दम घुटने से बच्चे की मौत हुई है।
मामा निकला अपहरणकर्ता
दिव्यांश का अपहरण रिश्ते में मामा लगने वाले आलोक व टीटू ने किया था। यह बच्चे के मामा सुधीर सिंह के बुआ के लड़के थे। यानी रिश्ते में खुद भी दिव्यांश के मामा लगते थे। इन्होंने बच्चे को पहले किडनैप किया। फिर अपने मामा के लड़के यानी सुधीर से फिरौती मांगी। पुलिस ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो इनकी लोकेशन ट्रेश हो गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोचा तो अपहरण की कहानी साफ हो गई । बच्चे का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया हुआ है।
चालाकी में छिनी जिंदगी

अपहरणकर्ताओं को पता था कि पुलिस मोबाइल सर्विलांस पर लगा सकती है। इसलिये वह बच्चे को अपने साथ नहीं ले गये। बच्चे को बड़हरी जंगल में एक पुलिया के नीचे छिपा दिया गया। लेकिन बच्चे के हाथ पैर मुंह में टेप बांधने से बच्चे का दम घुट गया। वह घंटो भूखा प्यासा मदद के इंतजार में जिंदा रहा। लेकिन पुलिस के पहुंचने में देर हो गयी और बच्चे की जान चली गई ।
घटना के बाद परिजन बदहवास हैं। हर किसी का रो रोकर हाल बेहाल है। नात-रिश्तेदार भी घर पहुंच चुके हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा कि कोई अपना ऐसा नीच कर्म कैसे कर सकता है।
अधिकारियों के सायरन ही बजे

घटना की सूचना पर पुलिस महकमे का लगभग सर बड़ा अधिकारी गांव पहुंचा। एएसपी आशुतोष मिश्र, एडीजी जोन एसन साबत, आईजी रेंज रमित शर्मा का काफिला सायरन बजाता हुआ गांव पहुंचा। पूरा इलाका पुलिस सायरन से गूंजता रहा । घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस की आधा दर्जन टीम भी लगा दी गई । लेकिन अफसोस दिव्यांश को बचाया नहीं छा सका। अलबत्ता पुलिस के बजते सायरन ने यह जरूर बतायाकि पुलिस बहुत मुस्तैद है। लेकिन सवाल यह है कि ऐसी मुस्तैदी का क्या फायदा? । जब थाने से चंद कदम का यह हाल है तो हाइवे पर सो रहे गुनाह पर पुलिस से उम्मीद ही कितनी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-killing of 3 years of child on not giving ransom in Kaushambi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: killing, 3 years, child, not giving ransom, kaushambi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved