• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब सिंघम ने एसपी सिटी के सिपाही को जड़े थप्पड़

inspector aniruddh singh beat police constable in allahabad - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद। यूपी पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट यानी रियल लाइफ सिंघम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध फिर से चर्चा में है। इस बार उन्होंने अपने डिपार्टमेंट के ही सिपाही को भरी महफिल में पीट दिया है। एसपी सिटी इलाहाबाद कार्यालय में तैनात सिपाही ने आरोप लगाते हुये बताया कि सादी ड्रेस में रहे इंस्पेक्टर ने उसे पीटने के बाद कहा कि वह क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर है। मारकर फेंक देगा पता भी नहीं चलेगा। सिपाही का कहना है कि उसके पास सारी घटना की वीडियो फुटेज भी है। मामला विभागीय होने के कारण पुलिस अधिकारी कुछ बोल नहीं रहे है। जबकि सिपाही ने एसपी सिटी को मामले से अवगत करा दिया है।

गौरतलब है कि इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह इस समय पुलिस लाइन इलाहाबाद से संबद्ध है और अभी हाल ही में उनकी टॉलीवुड फिल्म डॉक्टर चक्रवर्ती रिलीज हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद यूपी पुलिस के सिंघम फिर से मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं। इस मामले पर उन्होंने खास खबर से सीधे बात करते हुये अपना पक्ष रखा।

क्या है मामला
एसपी सिटी कार्यालय में तैनात सिपाही दिग्विजय सिंह एसआई की परीक्षा देने कानपुर गए था। रात में वह परीक्षा देकर लौटा तो सीधे कोतवाली पहुंचा। वहां अपनी आमद कराने के बाद खाना खाने चला गया। दिग्विजय के साथ प्रवीण भी गया। दोनों एजी ऑफिस के पास पहुंचे। यहां दोनों शंकर ढाबे पर गए। दिग्विजय के अनुसार तभी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह समेत तीन लोग ढाबे में आये और उसी मेज पर जाकर बैठ गये। जहां दिग्विजय ने बैग रखा था। दिग्विजय का बैग एक युवक ने उठाकर फेंक दिया। जिसका दिग्विजय ने विरोध किया तो गाली गलौज के साथ हाथापाई होने लगी। तब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने दिग्विजय को कई तमाचे जड़ दिये और धमकी दी की मैं क्राइम ब्रांच का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह हूं। मारकर कहीं फेंक दूंगा पता तक नहीं चलेगा। पीटे सिपाही ने अधिकारियो से शिकायत करते हुये बताया कि उसके पास सारी घटना की वीडियो फुटेज भी है।

अनिरुद्ध बोले, मुझे किया जा रहा बदनाम
इस मामले में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने खास खबर से बात करते हुये बताया कि मुझे ही नहीं पता कि कल क्या हुआ था। कम से कम ऐसा कुछ तो नहीं हुआ था। हां, ये जो तस्वीर और वीडियो की बात की जा रही है। उसमे दिख रहे ब्लैक टीशर्ट वाले कांस्टेबल ने दूसरे कांस्टेबल को पीटा और फिर अपनी धाक जमाने के लिये खुद को अनिरुद्ध सिंह बताया था। इसमे मैं नहीं हूं। मुझे जबरन बदनाम किया जा रहा है।

इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने एक गीत गाते हुये कहा कि - एक नाम के दो आदमी हो और एक को कोई नहीं जनता हो तो क्या होता है। एक गाने की लाइन याद आ रही है - " जब से में ज़रा सा बदनाम हो गया राम क़सम मेरा बड़ा नाम हो गया।" यही गाना मेरे साथ चरितार्थ हो रहा है।

क्या बोले एसपी
मामले में एसपी सिटी सिद्धार्थ मीणा ने बताया कि अभी तक सिपाही ने लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं दी है। मौखिक तौर पर उसने घटनाक्रम बताया है। मामले की जानकारी उसने दी पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया। उसके पास घटना की वीडियो फुटेज है। अगर लिखित शिकायत आई तो जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-inspector aniruddh singh beat police constable in allahabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inspector aniruddh singh, police constable, allahabad crime news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved