• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाईकोर्ट के आदेश पर ग्राम पंचायत में घोटाले की जांच शुरू

HC orders probe into scam in Gram Panchayat - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। सपा शासन में ग्राम प्रधानों ने विकास के नाम पर खूब बंदरबाट किये। उनपर खूब आरोप भी लगे। लेकिन सत्ता की हनक के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी । इस बाबत हाईकोर्ट में भी याचिका पहुंची तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्राम पंचायत में घोटाले की जांच के लिये डीएम को आदेश दिया । ताजातरीन मामला इलाहाबाद के हड़िया बढोली ग्राम पंचायत का है। यहां ग्राम पंचायत के हर कार्य में घोटाले का आरोप है । अब कोर्ट के आदेश के बाद विकास खण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता को भी जांचा जायेगा।
नहीं हो रही थी सुनवाई तो पहुंचा कोर्टइलाहाबाद की हड़िया तहसील के बढोली ग्राम सभा के प्रधान रहे इंद्र बहादुर पाल पर घोटाले का आरोप ग्राम पंचायत के सदस्य राम सजीवन मिश्र ने लगाया और एसडीएम से लेकर डीएम तक से गुहार लगाई। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। होती भी कैसे इंद्र बहादुर सपा के बड़े नेताओ की शरण में रहते हैं और सत्ताधारी दल के मौजूद होने पर कोई भला उनके विरूद्ध जांच कैसे करता।
थक हारकर रामसजीवन ने अक्टूबर माह में ही न्यायालय की शरण ली। जिस पर अब हाईकोर्ट ने डीएम इलाहाबाद को जांच करने का आदेश दिया।
नाली से लेकर आवास तक भ्रष्टाचार
शिकायत में ग्राम विकास अधिकारी विवेक मिश्र व ग्राम प्रधान इंद्र बहादुर पर गांव के विकास के लिए मिले करोड़ो के सरकारी धन की बंदरबाट करने का आरोप है नई सड़क , नाली, पुलिया,स्ट्रीट लाइट,कूप मरम्मत ,खड़ंजा व शौचालय निर्माण में घोटाले किये गये है। शौचालय के लिए 900 से दो हजार रूपये और इंदिरा आवास योजना में 2 से 15 हजा रुपये घूस लेकर निर्माण कराया गया है । जबकि बिना काम कराये ही लाखों रुपये की डकार लगाई गई है।
मुख्य न्यायाधीश ने की सुनवाई
राम सजीवन मिश्र की जनहित याचिका पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने की और याचिका निस्तारित करते हुए डीएम को आदेश दिया है। लेकिन सवाल यह है कि ऐसे भ्रष्टाचार के लिये आखिर कोर्ट तक जाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है। यह कोई नई बात भले ही न हो कि भ्रष्टाचार की शुरुआत न्यूनतम स्तर पर शुरू होती है। लेकिन आश्चर्य यह कि इस पर नियंत्रण के लिए कभी कोई कदम नहीं उठते। लगभग हर ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जमकर धांधली होती है। कभी कभी शिकायत भी होती है, कभी एकाद मामले में कार्रवाई का भी जिक्र होता है। लेकिन अधिकांश मामलों में नीचे से उपर तक सब जुड़े होते हैं और भ्रष्टाचार की यह चेन फलती फूलती है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-HC orders probe into scam in Gram Panchayat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hc, allahabad highcourt, handiya, orders, probe, scam gram panchayat, bjp, yogi goverment, samajwadi party, akhilesh goverment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved