• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

6 दिन में ही सरकार ने बदला फैसला, महाविद्यालयों में जींस-टीशर्ट पर छूट

Government revenge decision in 6 days exemption on jeans tshirt in colleges - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। सूबे के राजकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में जींस-टीशर्ट पर 6 दिन पहले लगाया गया प्रतिबंध का फैसला वापस ले लिया गया है। महाविद्यालयों में अब शिक्षक मनमर्जी के कपड़े पहनकर आ सकते हैं। मात्र छह दिन पहले उच्च शिक्षा निदेशालय ने द्वारा जारी आदेश क्यों बदला गया। इसके पीछे भी वजह है।
पड़ताल की तो पता चला कि विभाग नियमावली ही आड़े आयी। दरअसल महाविद्यालय की नियमावली कहती है कि छात्र-छात्रओं का महाविद्यालय में ड्रेस कोड नहीं होता है। ऐसे में जब छात्र छात्राओ पर प्रतिबंध नहीं है तो उसे शिक्षकों पर थोपना कहीं से भी सही नहीं लगा। शिक्षकों के कड़े ऐतराज के बाद मामले में विभाग के वरिष्ठ सलाहकारों ने योगी सरकार से इस बावत नियमावली पेश की तो प्रतिबंध का फैसला वापस ले लिया गया ।
किस पर रहेगा प्रतिबंध

सरकार के नये आदेश में कहा गया है कि प्राध्यापकों की भावना को देखते हुए शालीन वेशभूषा में आने व जींस-टीशर्ट का प्रयोग वर्जित वाक्यांश को विलोपित किया जाता है। लेकिन पान, गुटखा खाने और धूम्रपान करने पर रोक यथावत रहेगी। इसका पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा। अब शिक्षक फिर से जींस-टीशर्ट पहन कर महाविद्यालय आ सकेंगे।
क्या था प्रतिबंध
30 मार्च को संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डा. उर्मिला सिंह ने शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डा. आरपी सिंह की ओर से सभी राजकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को पत्र भेजा था। पत्र में कहा गया था कि महाविद्यालय परिसर में पान, गुटखा, तंबाकू व धूम्रपान आदि के सेवन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इसी के साथ शालीन वेशभूषा में परिसर में आने व जींस-टीशर्ट का प्रयोग वर्जित किये जाने का निर्देश दिया जाता है।
अब आया स्पष्टीकरण
इस आदेश के बाद खलबली मची तो शिक्षकों ने विरोध जताया। मामला उच्चाधिकारी व सलाहकार तक पहुंचा तो नियमावली भी खंगाली गयी। जिसके बाद फैसला बदलते हुये संयुक्त निदेशक ने स्पष्टीकरण दिया कि प्राध्यापकों की भावना को देखते हुए शालीन वेशभूषा में आने व जींस-टीशर्ट का प्रयोग वर्जित वाक्यांश को विलोपित किया जाता है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government revenge decision in 6 days exemption on jeans tshirt in colleges
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: government, revenge, decision, 6 days, exemption, jeans tshirt, colleges, allahabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved