• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रवेश परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट और टाॅपर

Allahabad University declared admission result - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद। पूरब के आक्सफोर्ड यानी केन्द्रीय यूनिवर्सिटी इलाहाबाद का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।परीक्षार्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ये लिंक www.aupravesh2017.cbtexam.in पर क्लिक कर सीधे रिजल्ट देखा जा सकता है।


रिजल्ट प्रक्रिया में बीएएलएलबी, बीकॉम, बीपीए और बीएफए की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर हुये हैं। जबकि बीए और बीएससी का रिजल्ट नहीं शामिल किया गया है। अब इनका रिजल्ट दूसरी तिथि को आयेगा। 17 जून को बीए का भी परिणाम घोषित होगा। आप सभी रिजल्ट इसी लिंक पर सीधे देख सकेंगे । रिजल्ट देखने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। www.aupravesh2017.cbtexam.in पर दिये गये लिंक पर अपना रोल नंबर डाले। उसे सब्मिट करें। रिजल्‍ट सीधे सामने होगा।


टॉपर्स की सूची

बीकॉम
1 - वरुण मिश्र- 205- सामान्य वर्ग में टाॅपर ।
2 - अंकित यादव - 186.5 - ओबीसी वर्ग में टाॅपर ।
3 - अंकिता सचदेवा -184.5- महिला सामान्य वर्ग में
टाॅपर ।
4- अंकुर कुमार -152.5 - एससी वर्ग में टाॅपर ।
5- श्रीकृष्ण कुमार गोंड - 127 - एसटी वर्ग में टाॅपर ।


बीए.एलएलबी

1 - हेम प्रकाश सिंह - 209 - सामान्य वर्ग में टाॅपर ।
2 - पद्मजा दुबे -199 - महिला सामान्य वर्ग में टाॅपर ।
3 - अंकित सचान - 197.1 - ओबीसी वर्ग में टाॅपर ।
4 - उदय प्रताप सिंह -158.2- एससी वर्ग में टाॅपर ।
5 - सूरज कुमार - 83.5 - एसटी वर्ग में टाॅपर ।


बीएफए

1 - प्रज्ञा पांडेय - 219.9 - सामान्य वर्ग में टाॅपर ।
2- आरती देवी -211.5 -ओबीसी वर्ग में टाॅपर ।
3- सचिन कुमार -194.5 -एससी वर्ग में टाॅपर ।
4- दिलीप कुमार -105 -एसटी वर्ग में टाॅपर ।


कटऑफ और सीट

प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. मनमोहन कृष्ण ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में कटऑफ अंक भी निर्धारित हैं। सामान्य श्रेणी के लिये 90 अंक, ओबीसी में 80 अंक व एससी-एसटी में शून्य से अधिक अंक पाने वालों को सफलता माना गया है।


गौरतलब है कि बीए एलएलबी की 126 सीटों के लिये 3600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लगभग 3500 ने परीक्षा दी और 1980 ने क्वालीफाई किया है। 126 सीट में से छह सीटें इम्पलाइज कोटे की हैं। बीकॉम की 2 हजार सीटो के लिए 9 हजार ने आवेदन किया था। जिसमे 4 हजार ने क्वालीफाई किया है। वहीं बीएफए की 30 सीटों के लिए 380 और बीपीए की 91 सीटों के लिए 350 अभ्यर्थियों ने
आवेदन किया था। दोनों में 80-80 फीसदी अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Allahabad University declared admission result
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: allahabad university, declared, admission result, entrance exam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved