• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन के रूप में लेना होगा: योगी

Sanitation campaign has to be taken as a mass movement - Aligarh News in Hindi

अलीगढ़। अपने जन्मदिन पर सोमवार को अलीगढ़ के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन किसानों के कर्ज माफ होंगे, उनसे दस दस पौध लगवाने का शपथ पत्र लिया जाएगा।

उन्होंने अलीगढ़ में नौकरी के अवसर बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि अलीगढ़ में सरकार और विकास के काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ हमेशा से ही भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है और हम चाहते हैं कि अलीगढ़ और अधिक तरक्की करे और भारत का नाम रोशन करे।

इससे पहले उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर ठोस कचड़ा प्रबंध संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संयंत्र को और बेहतर बनाए जाने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से अलीगढ़ महत्वपूर्ण जगह है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस कचड़ा प्रबंध संयंत्र की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत योजना के तहत अन्य 61 जिले मे ऐसे संयंत्र लगवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में लेना होगा। इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। दरवाजे से दरवाजे का कूड़ा कलेक्शन जब होगा तभी अलग अलग कूड़ा के सही तरह से कचड़ा का प्रबंधन होगा और कंपोस्ट खाद से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से एक स्वच्छ शहर, राज्य और देश बनेगा।

उन्होंने कहा कि हमने अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण से छेड़छाड़ की है। हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sanitation campaign has to be taken as a mass movement
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sanitation campaign, mass movement, yogi adityanath, swatchh bharat abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, aligarh news, aligarh news in hindi, real time aligarh city news, real time news, aligarh news khas khabar, aligarh news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved