उदयपुर। परिवार, गांव, प्रदेश-देश की सुख-समृद्धि के लिए शुक्रवार को उदयपुर की महिलाओं ने दशामाता की पूजा की। जिसके लिए अलसुबह से ही महिलाओं ने दशामाता के रूप में पीपल की पूजा की तथा परिवार के सुख और शांति के साथ समृद्धि की कामन की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शहर के विभिन्न क्षेत्र, विशेषकर नजदीकी बड़गांव, बेदला, भुवाणा, तितरडी सहित आसपास के सभी गांवों में शुक्रवार सुबह चार बजे से ही दशामाता की पूजा के लिए पीपल की पूजा का दौर शुरू हो गया। भोग बनाने के बाद महिला सज—धजकर दशामाता की पूजा के लिए निकलीं थी। इसी तरह के जगदीश मंदिर सहित सभी मंदिरों में भी पीपल की पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ पहुंच गई थी। पीपल की पूजा करने व कथा सुनने के बाद महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कच्चा सूत लपेटने के साथ ही परिवार की समृद्धि की कामना की। बडगांव की उपसरपंच मीनाक्षी सुथार बताती है कि महिलाओं ने पीपल माता का पूजन कर अपने देश—प्रदेश, गांव व परिवार के लिए सुख शांति, समृद्धि की कामना की। सभी महिलाओं ने कच्चे सूत की 10 गांठ की वेल बनाकर पीपल माता
वृक्ष पर कुमकुम, मेहंदी, लच्छा, सुपारी आदि से पूजा कर कथा सुनी। उसके पश्चात महिलाएं अपने घर पहुंची और मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाया। इस अवसर पर महिलाएं जिस पीपल की पूजा करती है, उसकी छाल को घर की तिजोरी या अलमारी मे रखती है। जिसको लेकर मान्यता है कि इसके बाद उनके घरों में धन और धान्य की कमी नहीं रहती।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope