-देबारी ग्रेट सेपरेटर मामला ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। उदयपुर शहर के समीप देबारी ग्रेट सेपरेटर चौराहे से जुड़े राजमार्गो पर अंडरपास, सीयूपी, आरयूबी सर्विस रोड की मांग को लेकर सवा माह से आंदोलनरत क्षेत्रवासियों की आगामी जी-20 बैठक में आने वाले विदेशी मेहमानों को काले झण्डे दिखाने की चेतावनी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने काले झण्डे दिखाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने विदेशी मेहमानों के साथ ऐसा करना शोभनीय नहीं बताया है।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी 21 से 23 मार्च तक उदयपुर में जी-20 की वित्तीय कार्य समूह की बैठक होने वाली है। जी-20 शेरपा बैठक ने कोरोना के बाद उदयपुर पर्यटन को नई गति दी है। वित्तीय कार्य समूह बैठक से पर्यटन को मदद मिलेगी। लेकिन, कुछ मांगों को लेकर विदेशी मेहमानों को काले झण्डे दिखाना शोभनीय बात नहीं है। रेलवे ने अंडरब्रिज की सहमति दे दी है। बाद में अन्य मांगें बढ़ गई जो तकनीकी रूप से संभव नहीं है।
जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि ऐसी बातें देशद्रोह के समान है। मांग करने वालों की जो व्यथा है वे बैठ कर बात कर सकते हैं। बैठक के समय उदयपुर और देश की छवि पर धब्बा नहीं लगने दिया जाएगा। काले झण्डे दिखाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
अंडरब्रिज की दी सहमति, सीयूसी संभव नहीं-एनएचएआई पीडी
एनएचएआई के पीडी एलएस राजपुरोहित ने कहा कि वर्ष 2019 में देबारी ग्रेट सेपरेटर निर्माण शुरू करते समय ग्रामीणों को यहां फुट ओवर ब्रिज की पेशकश की थी जिसे उन्होंने डिनॉय करते हुए सर्विस लेन की मांग की। सर्विस लेन तकनीकी दृष्टि से संभव नहीं थी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए पेडस्टल अंडर पास (पीयूपी) लोहावाड़ा में बनाने की सहमति दी है, लेकिन ग्रामीण चित्तौड़गढ़ मार्ग पर केटल अंडर पास (सीयूपी) की मांग पर अड़े हैं जो पूरा करना संभव नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल से प्रशासन ने की वार्ता
जिला कलेक्टर मीणा व पुलिस अधीक्षक शर्मा ने देर शाम को देबारी उपसरपंच चंदनसिंह देवड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। देवड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन ने एनएचएआई जयपुर के उच्चाधिकारियों से समस्या के निराकरण के लिए रास्ता निकालने पर चर्चा की। कलेक्टर मीणा ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि एनएचएआई अगर कोई रास्ता नहीं निकाल पा रही है तो प्रशासन अपनी तकनीकी टीम के सहयोग से कोई न कोई विकल्प अवश्य निकालेंगे। कलेक्टर व एसपी ने उन्हें गुरुवार को पुन: देबारी आने का आश्वासन दिया। देवड़ा ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में गुरुवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope