उदयपुर। पुलिस ने जिले के आदिवासी उपखंड कोटड़ा क्षेत्र के श्मशानों से लोहे के गर्डर तथा जालियां चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने वारदात में एक और साथी के शामिल होने की जानकारी दी। जिसके बारे में पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की मांग की। जिसके बाद उसे दो के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा उपखंड के बेकरिया क्षेत्र के श्मशानों से शवों को जलाने के लिए लगाए लोहे के फ्रेम जिनमें गर्डर तथा जालियां लगी थी, की चोरियों से पुलिस हैरान थी। कई मामले सामने आने पर पुलिस के समक्ष श्मशानों से चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ना चुनौती बना हुआ था। जिसके चलते बेकरिया पुलिस रात को भी श्मशानों पर निगाह रखे हुए थी। इसी बीच पुलिस ने मेवाड़ों का मठ निवासी चतराराम पुत्र भाणाराम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया। जिसने बताया कि चोरी की इस वारदातों में उसका एक और साथी शामिल है। उसने बताया कि आबादी क्षेत्र से दूर श्मसानों से लोहे के गर्डर तथा जालियां चुराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। गत चार मार्च को उन्होंने बेकरिया क्षेत्र के श्मशान से लोहे के गर्डर तथा जालियां चुर ली। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope