• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गृहमंत्री ने किया करीब पौने तीन सौ करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

Home Minister Gulabchand Kataria inaugurated Development works in Udaipur - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। स्मार्ट सिटी उदयपुर में होने वाले विकास कार्य अब धरातल पर नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी लांचिंग के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर रविवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना के तहत पौने तीन सौ करोड़ की लागत के 2 कार्यों का लोकार्पण एवं 6 कार्यों का शिलान्यास किया।

नगर निगम प्रांगण में आयोजित समारोह में कटारिया ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में उदयपुर शहर की वैसे तो विश्व स्तर पर ख्याति है लेकिन इसकी संभावनाओं का और भी दोहन किया जाना बाकी है। शहर की ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के माध्यम से इसकी क्षमता का पूरा उपयोग इसे पर्यटन की दृष्टि से और भी आकर्षक बनाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत उदयपुर को 1 हजार 221 करोड़ रुपए का बजट मिला है जिससे होने वाले विकास कार्यों से शहर पूरी तरह से स्मार्ट बन जाएगा।

कटारिया ने शहर के लोगों से अपील की कि वे भी स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सिटीजन बने तथा इसमें अपना सहयोग प्रदान करें। शहर को ओडीएफ करने तथा साफ-सुंदर रखने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि यहां आने वाला पर्यटक शहर की अच्छी छवि मन में लेकर जाए ताकि वह अपने निवास स्थान पर जाकर इसका मौखिक प्रचार करे। कार्यक्रम में मेयर चंद्र सिंह कोठारी, यूआईटी चेयरमेन रवींद्र श्रीमाली, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सियाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त ने दिया पावर पाइंट प्रजेंटेशननगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सियाग ने इस अवसर पर पावर पाइंट प्रजेंटेशन दिया। स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के तहत लोकर्पण एवं शिलान्यास से जुड़े कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी लागत एवं कार्य पूर्ण होने की अवधि के बारे में बताया। कार्यों से होने वाले लाभ के बारे में उन्होने विस्तार से जानकारी दी।

पार्किंग एवं प्री फेब्रिकेटेड शौचालय लोकार्पित


कटारिया ने गुलाब बाग के पास सार्वजनिक निर्माण विभाग के गेरेज में करीब पचास लाख की लागत से विकसित की गई पार्किंग का लोकार्पण किया। यहां पार्किंग होने से शहर की सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ से निजात मिल सकेगी। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेल्वे स्टेशन के पास निर्मित प्री फेब्रिकेटेड शौचालय का लोकार्पण किया। इस सार्वजनिक शौचालय में 5 पुरुष व 3 महिला शौचालयों के अलावा दिव्यांगो के लिए सुलभ व्यवस्था की गई है। स्मार्ट तकनीक द्वारा इसके अपशिष्ट का निस्तारण किया जाएगा।

सीवरेज से जुड़े कार्यों का शिलान्यास


पिछोला झील में सीसारमा गांव से प्रवाहित मल अपशिष्ट को रोकने हेतु दो करोड़ की लागत से होने वाले कार्य का शिलान्यास किया। इसी वर्ष दिसम्बर तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अमृत योजना के द्वितीय चरण में 73.33 करोड़ की लागत से सीवरेज कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत शहर के सीवरेज सिस्टम को ठीक करने व नई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शामिल हैं जो दो वर्ष में पूर्ण होंगे तथा दस वर्षों तक रखरखाव व संधारण का कार्य संबंधित एजेंसी के जिम्मे रहेगा।

80 करोड़ में 40 एमएलडी के 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे


इस प्रोजेक्ट के तहत करजाली हाउस के पास 5 एमएलडी, एफसीआई गोदाम के पास 10 एमएलडी तथा एकलिंगपुरा में 25 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इस कार्य में हिंदुस्तान जिंक का सहयोग मिल रहा है। इनका शिलान्यास इस मौके पर किया गया।

निखरेगा आयड़ का स्वरूप


शहर के बीच से गुजरने वाली आयड़ नदी में गिरने वाले नालों व सीवरेज को रोकने के लिए 120 करोड़ की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के मौके पर कटारिया ने कहा कि करीब 50 किमी का सीवर नेटवर्क तैयार कर साढ़े 18 किमी की सीवर लाइन बिछाकर 135 नालों को जोड़ा जाएगा। गुमानिया वाले नाले में दोनों किनारे पर 2.2 किमी की नाली का निर्माण किया जाएगा। दो वर्ष में पूर्ण होने पर आयड़ का रुप निखर जाएगा। कटारिया ने कहा कि आयड़ में साल भर पानी भरा रखने के उपाय कर इसे आकर्षक बनाया जाएगा।

8 बावड़ियों का जीर्णोद्धार होगा

शहर परकोटे के भीतर 8 प्राचीन बावड़ियों के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण के कार्यों पर करीब पचास लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। रविवार को इनका शिलान्यास किया गया जिन्हे इस वर्ष दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

6 स्थानों पर लगेंगे ओपन एयर जिम


ओपन एयर जिम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए शहर में 6 स्थानों पर नए ओपन एयर जिम लगाए जाएंगे। गुलाब बाग में लेडिज जिम के अलावा हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित विवेक पार्क, सेक्टर 4 स्थित पूजा पार्क, प्रतापनगर स्थित जवाहर पार्क, सुखाड़िया सर्किल पार्क तथा वार्ड 19 में सेक्टर 14 पार्क में यह जिम खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Home Minister Gulabchand Kataria inaugurated Development works in Udaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: home minister of rajasthan, gulabchand kataria, inaugurated development works in udaipur, laid foundation, smart city and nectar scheme, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved