-मौके पर मिली शराब की खाली बोतलें ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। शहर के हाथीपोल क्षेत्र में एक मजदूर से अपने साथी मजदूर पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब लोगों ने पुरानी सब्जी मंडी में उसका शव देखा तो इसका खुलासा हुआ। धानमंडी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने एमबी अस्पताल पहुंचाया, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से शराब की बोतलें भी मिली हैं और माना जा रहा है कि हत्यारे तथा मृतक दोनों ने घटना से पहले शराब पी थी। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ होगा और साथी मजदूर ने ईंट से हमला कर दिया था। ईंट के हमले से लगी गंभीर चोट की वजह से सिर फट गया और अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी गोपल चंदेल का कहना है कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास रहने वाले अन्य मजदूरों को उसका फोटो दिखाया गया है, किन्तु अभी तक सफलता नहीं मिली। उसकी पहचान के लिए शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। आसपास के सभी थानों में सूचना देकर मृतक के हुलिए के बारे में जानकारी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है।
सब्जी मंडी खाली होने बाद बन गई शराबियों का अड्डा
घटनास्थल पर पहले सब्जी मंडी चला करती थी, किन्तु उसके खाली होने के बाद यह जगह शराबियों का अड्डा बन गई। शाम ढलते ही यह जगह सुनसान हो जाती है और शराबी तथा नशा करने वाले अन्य लोग यहां आ जाते हैं। पास ही शराब की दुकान है और वहीं से शराब खरीदकर सब्जी मंडी में शराब पीने घुस जाते हैं। यहां शराब पीकर झगड़े की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के लोगों ने यहां पुलिसकर्मी को तैनात किए जाने की मांग की है।
दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope