• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों के हितों के लिए करें नवाचार : संभागीय आयुक्त

do innovation For farmers interests : Divisional Commissioner - Udaipur News in Hindi

जयपुर/उदयपुर। संभागीय आयुक्त उदयपुर भवानी सिंह देथा ने किसानों के हित में कृषि उपज मंडियों के व्यापक स्तर पर सुधारों के साथ ही नवाचारी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिल सके, इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए।

देथा बुधवार को कृषक हितों में कृषि उपज मंडी समितियों में सुधारात्मक कदम एवं कृषक कल्याण योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति को लेकर उदयपुर में संभागस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी क्षेत्र में किसानों से व्यक्तिगत बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण के प्रयास करें। किसानों के लिए हैल्पलाइन खोली जाए और उन्हें दी जाने वाली सूचना के शीघ्र प्रेषण के लिए प्रभावी तंत्र विकसित हों। उन्होंने मंडी परिसर में किसानों के उत्पाद की सुरक्षा, आवास, भोजन, शुद्ध पेयजल आदि के माकूल प्रबंध करने पर जोर दिया।

संभागीय आयुक्त ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत प्रभावित परिवारों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कोई बाधा आ रही है, वहां व्यक्तिगत रुचि लेकर व्यावहारिक हल निकालें। देथा ने मंडियों की व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। साथ ही कृषक विश्राम गृहों को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में प्रयास करने पर बल दिया।
अतिरिक्त आयुक्त (टीएडी) रुकमणि सिहाग ने किसानों की उपज की ग्रेडिंग कर उसका वाजिब मूल्य दिलाने में मंडी समितियों को अहम भूमिका निभाने की बात कही। आयुक्त देथा ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने को कहा। ग्रेडिंग सिस्टम को संभाग की बड़ी मंडियों उदयपुर, निम्बाहेड़ा व प्रतापगढ़ में प्राथमिक तौर पर लागू किया जाएगा। बैठक में मंडी सुधार, नवीन प्रस्ताव एवं स्वीकृत कार्यों की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से मंडी क्षेत्र के विकास एवं भावी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-do innovation For farmers interests : Divisional Commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajiv gandhi farming partner scheme, agricultural produce market committee, farmer welfare schemes, review meeting in udaipur, udaipur divisional commissioner bhawani singh detha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved