• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंतिम तबके तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ : रावत

Benefits of public welfare schemes reached Till last level : Rawat - Udaipur News in Hindi

जयपुर/उदयपुर। पंचायतीराज राज्य मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी धनसिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दायित्व है कि इन योजनाओं के व्यापक क्रियान्वयन के साथ आमजन को जागरूक कर इनका लाभ अंतिम तबके तक पहुंचे।

ये विचार प्रभारी मंत्री ने उदयपुर के ऋषभदेव में साधारण सभा की बैठक में व्यक्त किए। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के साथ इनका शत-प्रतिशत लाभ गरीब एवं जरूरतमंद को दिलाने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ महानरेगा के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में सडक़ विकास के कार्यों की जानकारी लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों के संबंध में सरपंचों से चर्चा करते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने को कहा। बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित ऋषभदेव के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जनकल्याण में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वय से करें कार्य
प्रभारी मंत्री धनसिंह ने कहा कि जनकल्याण के क्षेत्र में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के आमजन की सुगमता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है, इन योजनाओं से आमजन को जोडक़र उन्हें इनका पूरा-पूरा लाभ दिलाने के प्रभावी प्रयास किए जाएं।

यह बात प्रभारी मंत्री ने बडग़ांव पंचायत समिति में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कही। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति पर चर्चा करते हुए इन कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने सरपंच एवं सचिवों से चर्चा करते हुए ग्रामीण विकास के कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Benefits of public welfare schemes reached Till last level : Rawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: clean india mission udaipur, mukhyamantri jal swavlamban abhiyan, general meeting in rishabhdev in udaipur, panchayati raj state minister dhan singh rawat, udaipur district incharge minister dhansingh rawat\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved