• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

न्याय आपके द्वार : पुत्रियों को मिला पिता की सम्पत्ति में उनका हिस्सा

Justice Your Gate: The daughters got their share in Fathers property - Tonk News in Hindi

टोंक/जयपुर। टोंक जिले में पराना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर न्याय आपके द्वार-2017 में पुत्रियों को पिता की सम्पत्ति में उनका हिस्सा मिला। शिविर प्रभारी डॉ. सूरज सिंह नेगी के समक्ष छग्गु उर्फ छग्गो देवी (85) पत्नी नेनूलाल ने उपस्थित होकर निवेदन किया कि मेरे पति नेनूलाल की मृत्यु सन् 2007 में हुई थी। मृत्यु के उपरांत नामांतकरण में मेरी पुत्रियों का नाम राजस्व रिकार्ड से हटा दिया। जिसका एक वाद बाबत उद्घोषणा एवं दुरूस्ती इन्द्राज न्यायालय में मेरी चारों पुत्रियों की ओर से दायर किया हुआ है। मेरे पति की सम्पत्ति में मेरी पुत्रियों को बराबर का हक व हिस्सा दिलवाया जाए।

शिविर प्रभारी ने पत्रावली का अवलोकन कर ग्राम पराना के खाता संख्या 190 व 56 कुल किता 7 कुल रकबा 29.13 बीघा के राजस्व रिकार्ड का परीक्षण किया। मजमेआम में उपस्थित गांव के मोजिज लोगों से पूछताछ की। सरपंच पराना से जानकारी ली गई। सभी उपस्थित ग्रामवासियों एवं सरपंच ग्राम पंचायत पराना ने भी रामप्यारी, सरजू, गोगली, सन्तोक पुत्रियां नेनूलाल को नेनूलाल की सम्पत्ति में से हक हिस्सा दिलाने के लिए सहमति दी।

मौके पर ही प्रकरण में वादिगण को उनके हक व हिस्से का खातेदार काश्तकार घोषित किया। चारों बेटियों को पिता की सम्पत्ति में हिस्सा दिलाए जाने पर उनकी 85 वर्षीय मां छग्गु देवी के आंसू छलक आए एवं सभी ग्रामवासियों ने शिविर प्रभारी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। वहीं दूसरी ओर चारों बेटियों ने शिविर को बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि हमारे लिए घर बैठे गंगा आने के समान है। हम हमारे हक के लिए आए दिन कोर्ट कचहरियों के चक्कर काट रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा की तारीफ की और कहा कि उन्होंने पीडि़तों को घर बैठे न्याय दिलाने का सराहनीय कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Justice Your Gate: The daughters got their share in Fathers property
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: justice your gate camp, revenue public court, tonk news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved