• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कांग्रेस का सत्ता में आने का टूट जाएगा भ्रम, भाजपा को मिलेगा बहुमत - गुप्ता

टोंक। विधानसभा क्षेत्र टोंक के भाजपा विस्तारक सम्मेलन में रविवार को जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र विधायक मोहनलाल गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सत्ता में वापसी करने का भ्रम टूट जाएगा और भाजपा को ही बहुमत हांसिल होगा। उन्होंने विस्तारको को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व काम करों आगे आपको भी मौका मिलेगा। उन्होंने राज्य की भाजपा शासित सरकार की साढ़े तीन साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि कांग्रेस इस भ्रम में है कि जनता अब की बार कांग्रेस को मौका देगी लेकिन यह भ्रम भी चुनाव में उस वक्त टूट जाएगा जब फिर से राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

विधायक गुप्ता ने कहा कि दुनिया में भाजपा सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनी है, यह सब कार्यकर्ताओं की बदौलत हैं, उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि संगठन हित में काम करें अपना व्यवहार भाजपा विचारधारा के अनुरूप रखें। लक्ष्य तय हो कि हम जिस बूथ के विस्तारक हैं वहां भाजपा बढ़त में रहे। ऐसे समर्पित एवं संगठननिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम बनें जो संगठनहित को महत्व दें।

भाजपा के जिला प्रभारी सुरेश टांक ने भाजपा विस्तारक योजना की चर्चा करते हुए कहा कि जनता पूरी तरह से मन बना चुकी हैं कि मुख्यमंत्री वसुंधराजे के नेतृत्व में फिर से भाजपा कोसत्ता सौपी जाए, लेकिन आवश्यकता है कि प्रत्येक बूथ मजबूत हो जिसका जिम्मा विस्तारकों के हाथों में होगा। संगठन में ही शक्ति का मूलमंत्र देते हुए जिला संगठन प्रभारी टांक ने कहा कि यदि कार्यकर्ता संगठित होंगे तो कोई ताकत नहीं जो भाजपा को चुनाव में हरा सकें।

विधायक अजीतसिंह मेहता ने अपने साढ़े तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि टोंक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पूरी मजबूती से अंगद के पांव की तरह जमी हुई हैं, जिसको कांग्रेस हिला नही सकती। भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने कहा कि टोंक जिले के भाजपा कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिले की चारों सीटे भाजपा को ही मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया कि उन्होंने जिले को कांगे्रस मुक्त बनाने में अहम भूमिका अदा की हैं। टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश चंदेल, भाजपा जिला महामंत्री दीपक संगत, हेमंत लांबा, रामचन्द्र गुर्जर, जिला मंत्री रमेश गढ़वाल, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल जैन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विष्णु शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Confusion of BJP coming to power, BJP will get majority: Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: confusion of bjp coming to power, bjp will get majority, mla mohan lal gupta, bjp vistarak sammalan tonk, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved