• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पंचकूला हिंसा का मामला : राजस्थान में पहले ही तय हो गए थे कोड

श्रीगंगानगर। पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत के डेरा मुखी पर निर्णय को लेकर डेरा प्रेमियों ने 16 अगस्त को ही सिरसा डेरा में गुप्त बैठक कर पेट्रोल बमों से हमला करने की साजिश रची थी। इसमें सजा सुनाए जाने की स्थिति में श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के सारे सरकारी कार्यालयों और रोडवेज की बसों को भी जलाना शामिल था। बाकायदा इसके लिए फाेन पर कोड तय किए गए थे। यह सनसनीखेज खुलासा शुक्रवार काे पेट्रोल बम फेंककर दो सरकारी कार्यालयों में आग लगाने के बाद पकड़े गए आरोपियों हिमांशु चराया, डेरा प्रेमी जसप्रीत और विनीत रबर ने पुलिस पूछताछ में किया है।

एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पेट्रोल बम फेंकने के राउंडअप किए गए आरोपी सेतिया फार्म निवासी हिमांशु चराया ने पूछताछ में बताया है कि सिरसा में सभी ब्लॉक के मुखिया (भंगीदास) को बुलाया हुआ था। यहां से पुरानी आबादी टावर के पास निवासी राजकुमार अरोड़ा सहित अन्य भंगीदास भी गए हुए थे। इनको सिरसा में डेरा प्रबंधकों ने निर्देश दिए थे कि अगर कोर्ट गुरमीत राम रहीम इंसा को सजा सुनाई जाए तो आपको फोन पर कोड 4250 कर दो बोला जाएगा। इसके बाद उन्हें श्रीगंगानगर के सभी न्यायालयों, सरकारी कार्यालयों एवं बसों को पेट्रोल बम फेंक कर वारदात करनी होगी। डेरा प्रमुख के बरी होने पर 1650 कोड फोन पर बताया जाना था। इस कोड के बाद डेरा प्रेमियों ने शहर में मार्च निकाल एक-दूसरे को बधाइयां बांटकर खुशी जतानी थी। वहीँ 21 अगस्त को भी श्रीगंगानगर शहर के पुरानी अाबादी एरिया में ही एक मकान में दोबारा ब्लॉक भंगीदास राजकुमार की अध्यक्षता में बैठक कर तैयारियां की गईं। 24 अगस्त को ही मोटरसाइकिलों की टंकियों में पेट्रोल भरवाया गया। साइकिल की ट्यूब इकट्ठी कर मोटरसाइकिलों की टंकी से पेट्रोल निकालकर ट्यूबों में भरकर पेट्रोल बम तैयार किए गए। इसके साथ ही टीमें तैयारी की गई थीं, लेकिन 25 अगस्त को कोर्ट परिसर रोड पर भारी पुलिस जाब्ते के कारण आरोपियों की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद सरकारी कार्यालयों और बोलेरो को पेट्रोल बम से जलाया गया। श्रीगंगानगर में तीन जगहों पर सरकारी दफ्तरों में आगजनी करने वाले डेरा प्रेमी जसप्रीत के पकड़े जाने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें सिरसा से निर्देश मिले थे कि बाबा को सजा होने के बाद सरकारी दफ्तरों में आग लगानी है, जिसके बाद उन्होंने शहर के पुराणी आबादी एरिया में बने श्रम विभाग में पेट्रोल बम से आग लगाई थी। वही डेरा समर्थक विनीत रबर ने स्वीकार किया कि उन्होंने बाइक से पेट्रोल निकालकर सरकारी दफ्तरों में आग लगाई।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The case of Panchkula violence : code already been fixed in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurmeet ram rahim, the case of panchkula violence, code already been fixed in rajasthan, punishment of ram rahim, gurmeet ram rahim case, dera saccha sauda chief, gurmeet ram rahim singh, dera saccha sauda chief gurmeet ram rahim, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved