• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गौरव पथ और सड़क निर्माण में गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता- खनन राज्यमंत्री

Quality will not be compromised in Gaurav Path and road construction said Minister of State for Mining Surendra Pal Singh TT in Sriganganagar - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। खनन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले में दो नगरीय गौरव पथ सहित तीन अन्य सड़कों का शिलान्यास किया।

केसरीसिंहपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ढाई करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले नगरीय गौरव पथ के शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीटी ने कहा कि गौरव पथ निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इतनी बड़ी राशि का सही इस्तेमाल हो ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके। इस दौरान टीटी ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण गौरव पथ के जरिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी सीसी सड़कों का निर्माण राज्य सरकार ने करवाया है। इससे गांव के मार्ग सरल और सुलभ हो गए हैं। इसके अलावा सरकार नहरों को भी पक्का करने का कार्य लगातार करवा रही है। राज्य सरकार हर एक व्यक्ति को लाभान्वित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुमन कुमार बिनोचा ने बताया कि ढाई करोड़ की लागत वाले इस गौरव पथ का निर्माण आगामी 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार करणपुर तहसील मुख्यालय पर भी ढाई करोड़ के नगरीय गौरव पथ का श्री टीटी ने शिलान्यास किया। इनके अलावा करणपुर तहसील में ही 1.11 करोड़ की लागत से 6 वी धनूर से दलपतसिंहपुरा तक 3.25 किलोमीटर लंबाई डामर रोड, 1.16 करोड़ की लागत से रेडेवाला से भुट्टीवाला तक 3.5 किलोमीटर की डामर रोड़ और 69 लाख की लागत से साजनवाला से हरकेवाला तक डामर रोड का शिलान्यास खान राज्यमंत्री टीटी ने किया। इन डामर रोड का निर्माण आगामी इन डामर रोड के शिलान्यास कार्यक्रमों में भी टीटी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए टीटी ने कहा कि इन रोड़ के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रमों में खान राज्य मंत्री के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इससे पूर्व टीटी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे से लेकर करीब 2 बजे तक श्रीगंगानगर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद टीटी का जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Quality will not be compromised in Gaurav Path and road construction said Minister of State for Mining Surendra Pal Singh TT in Sriganganagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: quality will not be compromised, gaurav path and road construction, minister of state for mining, surendra pal singh tt, sri ganganagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved