• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मां-बाप की नजरों के सामने जिंदा जले तीन मासूम

Death of three children from fire, one scorching - Sirohi News in Hindi

सिरोही। जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के फूलाबाई खेड़ा गांव में हुए हादसे से पूरा गांव सिहर उठा। गांव के खेत में लगी आग ने मां-बाप की नजरों के सामने तीन मासूमों को लील लिया। गांव के एक खेत में खड़ी सौंफ की सूखी फसल में अचानक आग लग गई। आग ने खेत में बने झोपड़े को अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़े में चार मासूम खेल रहे थे। ये बच्चे दो परिवारों से हैं। घटना के समय इनके मां-बाप पास ही खेत में काम रहे थे। इनमें से तीन मासूमों की जलने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव फूलाबाई खेड़ा के खेत में बने झोपड़े में चार बच्चे खेल रहे थे। अचानक खेत में खड़ी सौंफ की सूखी फसल में आग लग गई। आग ने खेत में बने झोपड़े को चपेट में ले लिया। झोपड़े के चारों तरफ अचानक लगी आग में बच्चे फंस गए। इससे तीन मासूमों कीकू (2) पुत्री मोहनलाल गमेती, राजू (3) जीवाराम गमेती, ईका (6 माह) पुत्र जीवाराम गमेती की जलने से मौत हो गई, जबकि सेतू (5) पुत्र मोहनलाल गमेती झुलस गया। उसे झुलसी अवस्था में लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी। बाद में प्रलिस व प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बिलख पड़े मां-बाप
खेत में हुई इस घटना के दौरान खेत में काम कर रहे मासूमों के मां-बाप झोपड़ी की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तक तक मासूम पूरी तरह जल चुके थे। घटनास्थल का दृश्य देख बच्चों के माता-पिता बिलख पड़े।

यह भी पढ़े

Web Title-Death of three children from fire, one scorching
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: death, three, children, fire, one, scorching, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirohi news, sirohi news in hindi, real time sirohi city news, real time news, sirohi news khas khabar, sirohi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved