• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महापड़ाव पर जमे हैं धरतीपुत्र, वार्ता के लिए दल जयपुर पहुंचा

sikae news : mahapadav of farmars in sikar, delegation of farmer reached to Jaipur for talk - Sikar News in Hindi

सीकर। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने और कर्ज माफी की मांग जिले में 12 दिनों से धरतीपुत्रों का महापड़ाव जारी है। किसानों का ये आंदोलन अब तेज होने लगा है। वहीं, किसानों के महापड़ाव को देखते हुए प्रशासन ने कलेक्ट्रट के आसपास कर्फ्यू भी लगा दिया। किसानों ने मंगलवार को पूरे राजस्थान में चक्काजाम की घोषणा की। इस पर सरकार ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए मंगलवार को जयपुर बुलाया है।

किसानों के दो दिन के चक्का जाम के बाद सरकार ने वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है। इसके लिए मंगलवार शाम को किसान जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वार्ता करने वाले किसानों के प्रतिनिधिमंडल में 11 सदस्य शामिल हैं। किसानों के महापड़ाव व चक्काजाम से घबराई सरकार किसानों को लगातार वार्ता के प्रस्ताव भिजवा रही थी। रविवार को वार्ता का स्थान व समय नहीं बताने की नाराजगी को सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने दूर कर दिया। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सोमवार सुबह दुबारा राज्य सरकार की ओर से वार्ता का न्यौता दिया। इसमें सोमवार शाम को कृषि भवन में वार्ता के लिए बुलाया था। इस प्रस्ताव को किसान नेताओं ने स्वीकार करते हुए प्रतिनिधिमंडल के लिए 11 सदस्यों के नाम भी भिजवा दिए। लेकिन बाद में किसान नेताओं का तर्क था कि प्रतिनिधिमंडल के साथी दूसरे जिलों से भी आएंगे। सोमवार शाम पांच बजे तक वार्ता के लिए जयपुर पहुंचना संभव नहीं है। ऐसे में वार्ता के लिए मंगलवार शाम का वक्त तय हुआ। मंगलवार की शाम यहां से किसानों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर रवाना हो गया।

ये मंत्री होंगे शामिल

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि वार्ता में मंत्री समूह से कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत वार्ता करेंगे।

ये करेंगे बातचीत
अखिल भारतीय किसान महासंघ ने जिला कलेक्टर को भेजे पत्र में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के नाम दिए हैं। इसमें पूर्व विधायक अमराराम, पेमाराम, मंगल सिंह, हरफूल सिंह, सागर खाचरिया (सीकर), विद्याधर सिंह गिल (झुंझुनूं), छगन चौधरी (चूरू), लालचन्द भादू (बीकानेर ) गुरुचरण मूण्ड (गंगानगर), रामजीलाल यादव (जयपुर), नारायणलाल डूडी (नागौर) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-sikae news : mahapadav of farmars in sikar, delegation of farmer reached to Jaipur for talk
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sikar news demonstration of farmers in sikar, mahapadav of farmars in sikar, delegation of farmer reached to jaipur for talk, swaminathan commission, sikar hindi news, rajasthan hindi news, sikar farmers news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved