• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपहृत बालक ध्रुव सकुशल बरामद

Police get huge success, hijacked boy Dhruv succeeds - Sikar News in Hindi

सीकर। सीकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फतेहपुर से अपहृत व्यवसायी के बेटे ध्रुव को मुंबई से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिन्हें सीकर लाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गैंग का मुख्य सरगना साजिद बेग सहित दो महिला पश्चिमी बंगाल व मुम्बई और दो अभियुक्त फतेहपुर के रहने वाले हैं। अपरहण के दौरान वारदात में काम में लिए गए वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। बच्चे को बरामद करने की सूचना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि बालक धु्रव का अपहरण पूर्व योजना के अनुसार किया गया था। उन्होंने बताया कि 15 मई को अनजान व्यक्ति व्यवसायी के घर फर्जी शादी के कार्ड देने के बहाने आया था। उन्होंने बालक की माता से अन्य रिश्तेदारों के पता पूछने के बहाने बच्चे को साथ ले गए, परन्तु बच्चा के वापस नहीं आने से घरवालों को चिन्ता बढ़ गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दिशाओं में बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्कवायड टीम व रास्तों की पहचान की गई। पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग स्थानों के लिए 3 टीम तकनीकी व सतर्कता टीम को उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और महाराष्ट्र भेजी। जिसने संदिग्धों पर निगरानी शुरू कर दी। संवेदनशील इलाकों और परिवार के लोगों से जानकारी जुटाना शुरू किया गया। एसपी ने बताया कि निगरानी टीम ने मुम्बई में अभियुक्तों को ट्रेस किया और फिर गोपनीयता के साथ कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुम्बई से बालक धु्रव को अभियुक्तों के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने मां बाप से 70 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त प्रथम दृष्टया कर्ज में डूबने से परेशानी में चल रहे थे। फिलहाल पुलिस बच्चे ध्रुव को सीकर लेकर आ रही है। साथ ही एसपी ने आमजन से अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने और अनजान व्यक्ति से सतर्क रहने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police get huge success, hijacked boy Dhruv succeeds
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police, huge, success, hijacked, boy, dhruv, succeeds, recoverd, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved