• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टोल प्लाजा का विरोध, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Opposition toll plaza, villagers demostration, given memorandum - Sikar News in Hindi

सीकर (लक्ष्मणगढ़)। क्षेत्र के मुकुन्दगढ़ - नवलगढ़ मार्ग पर बलारा - स्वामी की ढाणी के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा के विरोध में संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़ स्थित मुख्य बस स्टैण्ड से घंटाघर, चौपड़ बाज़ार, डाकणियों का मन्दिर होते हुए उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुँची महिलाओं ने टोल प्लाजा कम्पनी के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कहा अन्नदाता की जमीन पर टोल प्लाजा स्थापित नहीं हो, तहसील को टोल मुक्त किया जाए, जबतक रोड़ का काम पूरा नहीं हो - टोल शुरू नहीं किया जाए , सड़क का काम मापदंडो के अनूरूप हो सहित अनेक मांगो के साथ उपखंड अधिकारी अनिल महला को ज्ञापन सौंपा |
उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह से टोल संघर्ष समिति के बैनर तले आन्दोलनरत ग्रामीणों ने आज भारी संख्याबल में बसों व अन्य वाहनों से लक्ष्मणगढ़ पहुंचकर टोल कम्पनी को चेताते हुए आर - पार की लड़ाई के लिए हुंकार भरते हुए कहा किसी भी हाल में अन्नदाता की जमीन पर टोल प्लाजा स्थापित नहीं होने देगे और नहीं टोल देगें।

इस दौरान संघर्ष समिति से नरेन्द्र बाटङ, पूर्व प्रधान बद्रीनारायण थालौड, बीसीसी चीफ दिनेश कस्वॉ, ऊप प्रधान मुकेश वर्मा, बनवारी पाण्डेय, पन्नालाल बिजारणियॉ, महेश जांगीङ, पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा, बलारां के पूर्व सरपंच नत्थू खॉ, मोहम्मद इदरीस पठान, ईजी. जैनुउल, एडवोकेट राकेश सिहाग, नरेन्द्र भड़ीया, प्रहलाद सोनी, डूडवा सरपंच भागीरथ सिंह मूण्ड, संसार मील, महावीर मातवा, सुरेन्द्रपाल रूहेला, सरपंच कुलदीप बाटड़, पवन शर्मा पालड़ी, सरपंच महेश ढेवा, जीतू भोजासर, लालचन्द झाझोटिया, लालचन्द सागेलिया, शब्बीर पीनारा,निर्मल जाखङ, असलम कुरैशी, शब्बीर कुरैशी बाबूहाजी,मनोज थालोड, फिदा हुसैन कुरैशी, शहर अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक असलम अली काजी, तहसील अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक शाहीद हुसैन, रफीक नागौरी, राजकुमार राड़, प्यारेलाल नेहरा, महेन्द्र भास्कर,प्यारेलाल बाटङ, नवरंग माधोपुरा,शिवलाल भास्कर, श्रवण दिशनाऊ,पुर्व पंचायत समिति सदस्य ताराचंद मेघवाल, बनवारी भास्कर, गिरधरी भुरीया, पुर्व पंच द्वराका प्रसाद, पंच रामकरण, हरिसिंह, विकास कुल्हरी, सुरेश जाखङ, मुन्नी देवी, सुमन देवी, बिमला, बनारसी, शारदा, कमला, गुलाबी देवी,सरोज, सहित भारी संख्या में लोग महिलाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Opposition toll plaza, villagers demostration, given memorandum
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, sikar news, opposition toll plaza, villagers demostration, given memorandum in sikar, lakshmangarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved