• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

शहीद की मूर्ति आने वाली पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी- सीआर चौधरी

सीकर। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी ने कहा है कि शहीद की मूर्ति आने वाली पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। शहीद की मूर्ति को देखकर युवाओं में देश के प्रति जोश एवं उत्साह का संचार होगा।

चौधरी रविवार को सीकर के कोलिड़ा के केशर देव नगर में शहीद केशर देव मील की आदमकद मूर्ति का अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने शहीदों के शव को गांव में पहुंचा कर राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि करवाने की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों की मांग मानकर उनके लिए वन रेंक-वन पेंशन योजना लागू की है। योजना में सैनिकों के कल्याण के लिए 14 हजार करोड़ रूपये प्रतिवर्ष व्यय किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश के नौजवान शहादत देने वाले शहीदों से सीख लेकर अपने जीवन का निर्माण करें। राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र शहीदों के लिए जाना पहचाना जाता है। शेखावाटी में शूरवीरों का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी शिक्षित, सुसंस्कारित बन कर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं, खिलाड़ी, बिग्रेडियर एवं अन्य सेवाओं में जाकर देश-प्रदेश-जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने गांववासियों से कहा कि गांव के विकास कार्यो में सामूहिक भागीदारी निभायें।

उन्होंने शहीद के परिजनों के सुख दुःख में भागीदार बनने तथा प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को शहीद की मूर्ति स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कर्म करने में विश्वास रखे, नाम अपने आप हो जाएगा।

कोलीड़ा से नवलगढ़ तक 1500 मीटर की सड़क राज्य सरकार से स्वीकृत करवाई जाएगी तथा सड़क का नामकरण भी शहीद केशरदेव मील के नाम से किया जाएगा। उन्होंने शहीद वीरांगना सिणगारी देवी, शहीद के भाई बनवारी लाल व गोवर्धन, बहिन भगवानी व सोहनी, पुत्रियां कमला, संतोष, विमला, सुमित्रा तथा शहीद वीरांगना विमला जाखड़, सावित्री, सरोज देवी, सरोज लोयल, भंवरी देवी का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Martyrs statue Will always give inspiration to the new generation said Union Consumer Affairs, Food and Public Distribution Minister CR Chaudhary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: martyrs statue will always give inspiration, new generation take inspiration from martyrs statue, union consumer affairs, food and public distribution minister cr chaudhary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved