• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जल संरक्षण में आत्मीय भागीदारी के आह्वान के साथ माहेश्वरी की पदयात्रा शुरू

राजसमंद। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी द्वारा जनसंरक्षण के लिए ली गई मन्नत और प्रभु की कृपा से राजसमंद झील के भरने और छलकने के सुकून तथा द्वारिकाधीश से चारभुजाजी पदयात्रा के ऎतिहासिक एवं अपूर्व आयोजन की सभी ने प्रशंसा की है और राजस्थान में जल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे बहुआयामी प्रयासों में समर्पित भागीदारी का आह्वान जन-जन से किया है। वक्ताओं ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी की यह पदयात्रा क्षेत्र भर में जल संरक्षण और जलाशयों के प्रति आदर-सम्मान एवं श्रद्धा के लिए प्रेरणा संचरण का सशक्त माध्यम सिद्ध होगी और जल संरक्षण की दिशा में जन भागीदारी का विस्तार करेगी।

चारभुजाजी पदयात्रा के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, वेदान्तजी महाराज एवं युवराज नेमिषकुमार, सांसद हरिओमसिंह राठौड़ आदि ने पदयात्रा के लिए उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी की तारीफ की और कहा कि प्रदेश में जल संरक्षण के लिए सरकार चौतरफा प्रयासों में जुटी हुई है और इस दिशा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके प्रदेश भर में बेहतर परिणाम सामने आए हैं।

प्रभु ने की हम पर मेहबानी
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने राजसमंद झील भरने और छलकने पर राजसमंदवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रभु ने हम पर पूरी मेहरबानी की है, लेकिन जनता का दायित्व है कि झील के जल के संरक्षण व मितव्ययी उपयोग पर ध्यान दें, स्वच्छ रखें तथा यह प्रयास करें कि झील हमेशा सुकून देती रहे। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय कृपा और जीवन में हर तरह की खुशहाली के लिए जल का आदर करें।

सहेजकर रखें ईश्वरीय उपहार को

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने राजसमंद झील को अभिभूत कर देने वाली बताया और कहा कि ईश्वरीय उपहार को अच्छी तरह सहेज कर रखें। पानी का बेहतर सदुपयोग करें और यह ध्यान रखें कि प्रकृति का वरदान सभी के लिए कल्याणकारी बना रहे। उन्होंने कहा कि इस जलराशि से खेती-बाड़ी और अन्य विकास गतिविधियों को संबल प्राप्त होगा।

जल समस्या से मुक्ति दिलाने को प्रयासरत है सरकार
विधायक अशोक परनामी ने कहा कि सरकार प्रदेश को जल समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है और इससे भूमिगत जल बढ़ेगा और परंपरागत जलाशयों में पानी की भरपूर उपलब्धता बनी रहेगी।

माहेश्वरी ने किया सभी का स्वागत

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने चुनरी महोत्सव एवं पदयात्रा शुभारंभ में आए सभी विशिष्टजनों का स्वागत किया और कहा कि राजसमंद झील भरने पर चारभुजाजी पदयात्रा का संकल्प राजसमंद की जनता का था और उसे प्रभु ने पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि अब हम प्रभु से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि राजसमंद झील हर बार भरती रहे और चौतरफा खुशहाली बनी रहे। राजसमंद के सांसद हरिओमसिंह राठौड़ ने आभार जताते हुए कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री की पदयात्रा और झील पूजन आदि गतिविधियों से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को सम्बल मिलेगा और ग्रामीणों तथा शहरवासियों में जल संरक्षण की भावना को और अधिक मजबूती मिलेगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajsamand news : start padyatra of Higher Education Minister Kiran Maheshwari from dwarikadheesh to charbhujaji
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajsamand news, padyatra of higher education minister kiran maheshwari, dwarikadheesh to charbhujaji padyatra, rajsamand lake, rural development and panchayat raj minister rajendra singh rathor, agriculture minister prabhulal saini, mla ashok parnami, vedantji maharaj, yuvraj nemishkumar, mp harim singh rathore, chief minister water swavalamban campaign, mukhyamantri jal swavlamban abhiyan, rajsamand hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved