नागौर। सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की। इस दौरान नागौर समेत कई जिलों के लोग समस्याएं लेकर आए। उन्होंने सभी की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को दूरभाष पर निर्देश दिए।
सांसद ने परबतसर क्षेत्र के पीलवा थाने में बावरी समाज की महिलाओं द्वारा उन महिलाओं पर हुए हमले में कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसद ने कहा कि बावरी समाज की महिलाओं ने थाने में उनके द्वारा दर्ज करवाए गए प्रकरण संख्या 40/2023 में कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की। बेनीवाल ने कहा कि आपराधिक तत्वों द्वारा जिस तरह महिलाओं के घर में जाकर उनके साथ गंभीर मारपीट की गई वो चिंताजनक है। सांसद ने जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से दूरभाष पर आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सांसद ने महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही पुलिस को करनी चाहिए।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope