• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कोटा का बरसों पुराना हवाई सेवा का सपना साकार हुआ - मुख्यमंत्री

कोटा। कोटावासियों का नियमित हवाई सेवा से जुड़ने का बरसों पुराना सपना उस समय साकार हुआ जब मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को कोटा हवाई अड्डे से कोटा-जयपुर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुप्रीम एयरलाइंस की इस हवाई सेवा के शुरू होने से राज्य ने एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। इस सेवा के शुरू होने से कोटा के विकास को नई गति मिलेगी।
सीएम राजे ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेष के बड़े शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू करने की जो महत्वाकांक्षी पहल की है उससे पर्यटन, उद्यमिता, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि कोटा के निवासियों की एयर कनेक्टिविटी की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई है। देश भर में शिक्षा नगरी के रूप में कोटा की पहचान है। इस सेवा के शुरू होने का लाभ देशभर से यहां कोचिंग के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी होगा। इससे समूचे हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

10 महीने में 10 हजार यात्रियों ने किया सफर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू करने के उत्साहजनक परिणाम आए हैं। पिछले 10 महीनों में जयपुर से जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर के बीच 10 हजार यात्री हवाई सफर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते एयर ट्रैफिक के चलते बड़ी विमानन कम्पनियां भी राजस्थान में अपनी सेवाओं के विस्तार में रुचि दिखाएंगी।

अन्य शहरों को भी जल्द मिलेगी एयर कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अफोर्डेबल होने के कारण प्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच हवाई सेवा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सवाई माधोपुर, किशनगढ़, श्रीगंगानगर और जैसलमेर भी जल्द ही जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों से हवाई सेवा से जुड़ेंगे। भीलवाडा को जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है।
इस अवसर कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, खान राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, सांसद
दुष्यन्त सिंह, ओम बिरला, विधायक भवानीसिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, चन्द्रकांता मेघवाल, प्रमुख शासन सचिव नागरिक उड्डयन पीके गोयल, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सिर्फ 2499 रूपए में कोटा-जयपुर का हवाई सफर

कोटा में शुरू हुई सुप्रीम एयरलाइंस की विमान सेवा फ्लाइट 9 सीटर होगी। यह कोटा-जयपुर के लिए रविवार को छोडकर सप्ताह के अन्य सभी दिनों में चार शेडयूल में उडान भरेगी। कोटा से जयपुर के लिए फ्लाइट का किराया प्रति व्यक्ति 2499 रूपये होगा। दो साल से छोटे बच्चे का 500 रूपये का पास बनेगा एवं इससे बडे बच्चों का पूरा किराया लगेगा। फ्लाइट के माध्यम से यात्री 45 मिनट में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे। यात्री टिकट की आॅनलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-started the Jaipur-Kota air service, Chief Minister show green signal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: started the jaipur-kota air service, chief minister vasundhara raje, chief minister raje, cm raje, show green signal, agriculture minister prabhहlal saini, kota mp om birla, kota airport, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved