• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान दिवस की तैयारी बैठक, रंगारंग कार्यक्रमों से होगी शुरुआत

Rajasthan Day preparatory meeting, colorful programs will start - Kota News in Hindi

कोटा।जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि राजस्थान दिवस को गरिमामय एवं समारोहपूर्वक मनाने हेतु अधिकारी स्वप्रेरित होकर कार्य करें।
कलक्टर सोमवार को टैगोर सभागार में राजस्थान दिवस की तैयारियो की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस हम सभी के लिए गौरवमय एवं समारोहपूर्वक मनाये जाने के लिए प्रेरित करता है। सभी अधिकारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को भव्यता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिमी सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों द्वारा जिले भर में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। इससे राजस्थान एवं देश के विभिन्न अंचलों की सांस्कृतिक परम्पराओं से नागरिक रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की भागीदारी के साथ सभी कार्यक्रम आयोजित किये जायें जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाये।
जिला कलक्टर ने राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय भवनों में रोशनी एवं सजावट करने, खिलाडियों एवं खेल संघों के साथ मिलकर रन फोर राजस्थान एवं खेल गतिविधियां आयोजित करने की बात कही। उन्होंने राजस्थान की खुशहाली के लिए महाआरती, संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करने के भी निर्देश दिये।

अतिरिक्त कलक्टर शहर बी.एल.मीणा ने कहा कि सभी अधिकारी इस प्रकार के आयोजन करें कि आमजन को राजस्थान दिवस की गरिमामय उपस्थिति हो सके। सहायक पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपाल सिंह कानावत, अधीक्षण अभियंता नगर निगम प्रेमशंकर शर्मा, उपाधीक्षक श्योजीराम मीणा, खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
राजस्थान दिवस पर इस बार 23 मार्च को प्रातः 7 से 9 बजे तक रेन फोर राजस्थान आयोजित की जायेगी जो महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से शुरू होकर अग्रसेन चौराहा, किशोर सागर तालाब पाल होते हुए स्काउट गाइड मुख्यालय से वापस स्टेडियम पहुंचेगी। 26 से 29 मार्च तक उपखण्डवार दक्षिणी सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 27 को भक्ति संगीत एवं महाआरती सांय 6 बजते से गोदावरी धाम में की जायेगी। 29 मार्च को सार्वजनिक स्थानों पर रोशन व सजावट की जायेगी। 28 से 30 मार्च तक ग्रामीण हाट बाजार में लघु एवं दस्तकारी मेला आयोजित किया जायेगा। 30 मार्च को किशोर सागर की पाल पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 7 बजे से शुरू होंगे जिसमें पश्चिमी जोन के 110 कलाकारों द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रदर्शन सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Day preparatory meeting, colorful programs will start
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota news, collector, review meeting of rajasthan day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved