• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब गरीब परिवार को होनहार बच्चें बन सकेंगे डाक्टर-इंजीनियर्स

Now the poor family can become promising children, doctors-engineers - Kota News in Hindi

कोटा। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण निर्धन परिवारों के बच्चे जो मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे, राज्य सरकार कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्राप्त राशि से ऐसे परिवारों के बच्चों के सपनों को साकार करेगी।

आयुक्त उद्योग विभाग एवं सचिव कॉरपोरेट सोशल रेसपोंसबिलिटी कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को टैगोर सभागार में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों के साथ आयोजित बैठक में ‘स्टूडेन्ट स्पोंसर प्रोग्राम‘ के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों को बचत का 2 प्रतिशत सीएसआर में खर्च करना अनिवार्य है। हम सभी का दायित्व है कि समाज के पिछडे एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अध्यापन की सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी कंपनियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सीएसआर के तहत गतिविधियां आयोजित कर सामाजिक दायित्व पूरे किये जा रहे है।

राज्य सरकार द्वारा अब निर्धन परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए सीएसआर में प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग किया जाएगा, इसमें सभी संस्थान स्वप्रेरणा के साथ आगे आये। उन्होंने कोटा को शैक्षणिक नगरी बताते हुए सभी कोचिंग संस्थानों को भी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निर्धन परिवारों के बच्चों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढाई में भागीदारी निभाकर सपनों को साकार करने का आव्हान किया।

उन्होंने सभी कोचिंग संस्थानों से अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं राजस्थान के मूल निवासी ऐसे विद्यार्थी जिनका मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढाई के लिए चयनित हो गये उनकी सूची भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कोचिंग संस्थानों, उद्यमियों, कंपनियों को राज्य सरकार के सीएसआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतिमाह सीएसआर में की जा रही गतिविधियों की सूचना भिजवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि कोचिंग संस्थान एवं उद्यमियों के लिए सामाजिक सरोकारों की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। इसमें सभी सक्रियता से भागीदारी निभाये। उन्होंने कोचिंग संस्थानों में वर्तमान में जिला प्रशासन की पहल पर अध्ययनरत विद्यार्थियों की भांति हॉस्टल की फीस को भी सीएसआर मद में लेते हुए विद्यार्थियों को लाभ देने का सुझाव दिया।

ऐसे मिलेगा लाभ
राजस्थान के मूल निवासी निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों के लिए इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें विद्यार्थी को राज्य सरकार के सीएसआर पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी प्रेषित करनी होगी। सचिव सीएसआर द्वारा कंपनियों, विभिन्न संस्थाओं से सीएसआर राशि का वितरण कॉलेज/ कोचिंग संस्थानवार किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का चयन मेडिकल, इंजीनियरिंग के संस्थानों में हो जाएगा। उनकी फीस का पुर्नभरण भी सीएसआर मद से किया जा सकेगा। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र वाईएन माथुर, उपक्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण विभाग अमित शर्मा, चम्बल फर्टिलाइजर के विषाल माथुर सहित सभी कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now the poor family can become promising children, doctors-engineers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota news, now the poor family can become promising children, doctors-engineers in kota, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved