• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दशहरा मेला के लिए मेयर व कलेक्टर ने तैयारी समीक्षा की

Mayor and collector review prepared for Dussehra fair - Kota News in Hindi

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को टैगोर सभागार में की गई। इस अवसर पर महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनिता व्यास, आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन सुनिता डागा सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राममोहन मित्रा मौजूद रहे।महापौर ने कहा कि राष्ट्रीय दशहरा मेला कोटा की पहचान रहा है। इसके ऐतिहासिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए सभी विभागों के सामंजस्य से बेहतर व्यवस्थाएं कर समय पर तैयारियां पूरी करनी है। उन्होंने मेला आयोजन के लिए नगर निगम द्वारा की गई तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि दषहरा मैदान का नया स्वरूप इस मेले में दिखाई देगा। निर्माण कार्य प्रगति पर होने के बावजूद मूलभूत कार्यों को पूरा कर लिये जाने से किसी प्रकार की परेषानी नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि 124 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का उद्घाटन 21 सितम्बर को भव्य समारोह के साथ किया जायेगा। आयुक्त डॉ. जिन्दल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन व पुलिस के सहयोग से मेले की भव्यता को बरकरार रखते हुए कार्यों को समय पर पूरा करेगा। उन्होंने दशहरा मैदान के निर्माण कार्य एवं मेला आयोजन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राम बारात, रावण दहन, भरत मिलाप जैसे जुलूस के कार्यक्रमों के लिए भी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। उन्होंने यूआईटी, रसद, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं विद्युत व्यवस्था के अपेक्षित संबंधी सहयोग के बारे में जानकारी दी।

अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि मेला आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था व आम नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। यातायात के साधनों, पार्किंग, मेले की भव्यता व ऐतिहासिकता के पहलुओं का ध्यान रखकर कार्यों को पूरा करें। उन्होंने परिवहन विभाग को शहर के विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त संख्या में मिनी बस व ऑटो चलाने व दरें निर्धारित करने, रसद विभाग को रसोई गैस की उपलब्धता सुनिश्चत करने, रोडवेज को हाडौती के विभिन्न क्षेत्रों से अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान चिकित्सा विभाग चौबीसों घंटे अस्थाई केम्प की व्यवस्था कर एम्बुलेंस व दवाईयों की व्यवस्था भी सुनिष्चित करें। उन्होंने मेला परिसर में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु दवा का छिडकाव करवाने, पशु मेला स्थल पर पशुपालन विभाग को चिकित्सक नियुक्त करने, बिजली एवं पेयजल संबंधी आपूर्ति हेतु संबंधी विभागों को निर्देश प्रदान किये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार ने मेला परिसर की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग के लिए नवीन स्थान चिन्हीत कर दरें निर्धारित करने का सुझाव दिया। उन्होंने इस बार नवीन स्वरूप में मेला आयोजन की व्यवस्थाओं को देखते हुए पार्किंग, बेरीकेट्स, प्रवेश संबंधी जानकारियों के सूचना पट्ट प्रदर्षित करने एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित करने का सुझाव दिया। मेला आयोजन समिति अध्यक्ष ने बाहर से आने वाले व्यापारियों एवं रात्रिकालीन बाजार के संबंध में सुरक्षा एवं आवंटन के बारे में सुझाव दिये। अधीक्षण अभियंता प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि मेला आयोजन स्थल की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। रंगमंच, रोशनी, पार्किंग, बाजार एवं मनोरंजन हेतु झूले आदि स्थानों को तैयार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mayor and collector review prepared for Dussehra fair
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota news, mayor and collector review prepared for dussehra fair in kota, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved