• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गूगल मैप पर दिखेगी गांवों में हुए विकास कार्यो की जानकारी

Information on development works in the villages will be seen on Google Map - Kota News in Hindi

कोटा । ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा प्रायोजित ग्रामीण विकास योजना में किये गये कार्य अब किसी भी स्थान पर बैठकर ऑनलाईन देखें जा सकेंगे, प्रत्येक ग्रामपंचायत में किये गये कार्यों को गूगल मैप के माध्यम से दर्शाया जाकर अटलसेवा केन्द्रों पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जुगलकिशोर मीणा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 3 वर्षो में किये गये कार्यो की मॉनिटरिंग एवं आमजन की जानकारी के लिए गूगल मैप में प्रदर्शित कर समस्त ग्राम पंचायतों में अटलसेवा केन्द्रों पर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में तैयार किये गये इस नवाचार से ग्राम वासियों को राजकीय विभागों द्वारा किये गयें कार्यो की जानकारी मिलने के साथ पादर्शिता भी आयेगी। उन्होंने बताया कि डिजिफेस्ट में इस नवाचार को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सहनावदा में गत 3 वर्षो में पंचायती राज एवं अन्य राजकीय विभागों द्वारा हिकये गये कार्य को गूगल मैप पर प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए प्रदेश में अन्य जिलों में भी इस प्रकार के नवाचार को अपनाने की बात कही। इससे आमजन को भी योजनाओं की जानकारी मिलेगी व ग्राम पंचायत में विकास का खाका तैयार होगा।
जिला कलक्टर द्वारा गूगल मैप में दर्शाने के लिए लगभग 29 योजनाओं को चिन्हित किया गया है। ग्राम पंचायत में किये जाने वाले कार्यो को विभाग एवं योजनावार विभाजित करते हुए अलग अलग रंगों से प्रदर्शित किया गया हैं जिससे आमजन को शीघ्रता से जानकारी मिल सके। योजनाओं के आईकॉन भी अलग अलग बनाये गये हैं। सडक योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान में निर्मित शौचालय, हैण्डपम्प योजना, अथाई निर्माण, शमषान का निर्माण, विद्यालय में निर्माण कार्य, खेल मैदान का निर्माण, पंयजल योजना, विद्युत सव स्टेषन का निर्माण, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को सामिल किया गया है।
जिला परिषद सीईओ ने बताया कि इसमें सांसद एवं विधायक निधि से होने वाले कार्यो को भी दर्शाया गया है। इससे ग्राम पंचायत में विकास कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकेगी एवं निर्माण कार्यो में गुणवत्ता भी आयेगी। गूगल मैप पर कार्यो की जानकारी ऑन लाईन रहने से कार्य स्वीकृति के समय रिपीटेशन भी नही होगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृत स्थान पर कार्य नहीं होने अथवा अधूरा कार्य होने का सत्यापन भी आमजन के सहयोग से किया जा सकेगा। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में पात्र परिवारों की जानकारी भी सार्वजनिक होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Information on development works in the villages will be seen on Google Map
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota news, kota hindi news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved