• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुकंदरा के दरा अभ्यारण्य में आएंगे चार टाइगर, एसीएस ने तैयारियां देखी

Four Tiger, ACS will see preparations for the renovation of Mukandra - Kota News in Hindi

कोटा। मुकंदरा टाइगर रिजर्व के दरा अभ्यारण्य में चार टाइगर लाए जाएंगे। अप्रैल तक दरा में बाघों की दहाड़ गूजेंगी। एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल इसकी तैयारियां देखी। दरा क्षेत्र का दौरा करने के बाद वन एवं पर्यावरण विभाग, पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि मुकंदरा में एनक्लोजर की तैयारियां सही चल रही है। हर हाल में 31 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा। इस स्थिति में अप्रैल के पहले सप्ताह में यहां दो या तीन टाइगर छोड़ दिए जाएंगे।

अग्रवाल ने कलेक्टर रोहित गुप्ता, ग्रामीण एसपी राजीव पचार, सीसीएफ घनश्याम प्रसाद शर्मा, डीसीएफ डॉ. टी मोहनराज व अन्य वन अधिकारियों के साथ गुरुवार को दरा वनक्षेत्र की विजिट की। दरा वनक्षेत्र में बाघों की सॉफ्ट रिलीज के लिए बनाए गए 28 हेक्टेयर के एनक्लोजर को देखा। उन्होंने बताया कि टाइगर के लिए यह सबसे उपयुक्त जगह है। प्रे बेस एरिया कंपलीट है। पहले एक महीने तक टाइगर प्रे बेस एरिया में ही रहेगा। सभी काम 31 मार्च तक पूरे हा़े जाएंगे। यहां 800 से ज्यादा लोग जुटे हुए हैं। टाइगर दरा क्षेत्र में ही छोड़े जाएंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह में सीएम से इसका उद्‌घाटन कराने की पूरी तैयारी है। यहां छोड़ने के लिए टी 91 और टी 95, टी 102 और टी 99 को चिह्नित किया है। दिल्ली की वाइल्ड लाइफ की टीम को बुलाकर टाइगर को ट्रेंकुलाइजर करवाया जाएगा। वहीं, निगमरानी के लिए वन कर्मियों को 5 बाइक दी गई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four Tiger, ACS will see preparations for the renovation of Mukandra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota news, tiger in dara forest reserve, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved