• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का आगाज

First phase of Chief Minister Water Swavalamban campaign in district - Kota News in Hindi

कोटा। जिले में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण के सफल परिणामों के पश्चात् अभियान का तृतीय चरण शनिवार 20 जनवरी को सुबह 11 बजे पंचायत समिति लाडपुरा की ग्राम पंचायत बनियानी के ग्राम शंकरपुरा के एनीकट निर्माण कार्य पर शुभारंभ कृषि एवं पशुपालन मंत्री एवं जिलिा प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के मुख्य अतिथ्य में किया जावेगा । कार्यक्रम में सांसद कोटा बूंदी ओम बिरला एवं विधायकगण सर्वश्री भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, चन्द्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा, विद्याशंकर नन्दवाना, हीरालाल नागर, जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर सहित जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को शुभारम्भ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ।

अभियान के तृतीय चरण में जिले की 22 ग्राम पंचायतों के 67 गॉवों का चयन किया गया है, जिसमें जिले के 9 विभागों द्वारा लगभग 34 करोड रूपये की लागत के कार्य चिन्ह्ति गॉवों में करवाये जावेंगे । अभियान के शुभारम्भ दिवस पर सभी 67 गांवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा। जिला कलक्टर ने सभी गांवों के शुभारम्भ कार्यक्रम हेतु विकास अधिकारी एवं कार्यवार कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में माननीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन के साथ शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनावें। मुख्यमंत्री शहरी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का शंखनाद शनिवार कोकोटा 19 जनवरी। मुख्यमंत्री शहरी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का शंखनाद शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन द्वारा प्रातः 9 बजे लाडपुरा में दूधादारी बावडी से समारोहपूर्वक किया जायेगा।

आयुक्त नगर निगम डॉ. विक्रम जिन्दल ने बताया कि शहरी जल स्वावलम्बन अभियान में पुराने जल स्त्रोतों का जीर्णाेद्धार कर उन्हें वर्षा जल संरक्षण के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है। अभियान में शहरी क्षेत्र के सभी राजकीय संस्थानों में वर्षा जल संरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में आमजन के सहयोग से शहर में वर्षा जल संरक्षण एवं पुराने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार कार्य को गति दी जायेगी। जिससे वर्षा जल का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि समारोह में सांसद ओम बिरला, विधायकगण सर्वश्री भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, चन्द्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा, विद्याशंकर नन्दवाना एवं हीरा लाल नागर, महापौर महेश विजय, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आर.के.मेहता सहित सभी पार्षदगण, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव आलोक, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेकर श्रमदान करेंगे।

मुख्यमंत्री शहरी जल स्वावलम्बन अभियान के नॉडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता नगर निगम प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में शहरी क्षेत्र में 80 लाख रूपये की लागत से 48 कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराये जायेंगे। इसी प्रकार 11 लाख रूपये की लागत से नगर निगम द्वारा 18 कार्य बावडियों के जीर्णोद्धार प्रस्तावित किये गये हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आमजन को आमंत्रित करते हुए वर्षा जल संरक्षण हेतु श्रमदान करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-First phase of Chief Minister Water Swavalamban campaign in district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota news, first phase of chief minister water swavalamban campaign in district, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved