• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कलक्टर ने किया शहर का भ्रमण, पानी की निकासी के लिए बनेगा ड्रेनेज प्लान

कोटा। नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न नालों के बहाव क्षेत्र में आ रही रूकावटों को दूर करने एवं सुव्यवस्थित पानी की निकासी हेतु ड्रनेज मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित राजकीय कार्यालयों की चारदिवारी एवं चौराहों पर हाडौती शैली की चित्रकारी आने वाले समय में आम नागरिकों को देखने को मिलेगी। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने शुक्रवार सिटी भ्रमण के समय अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए। जिला कलक्टर शुक्रवार नगर निगम, नगर विकास न्यास, विद्युत, जलदाय, स्मार्ट सिटी कम्पनी एवं अधिकारियों के साथ सिटी बस में सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले।

उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर से भ्रमण शुरू किया, अंटाघर सर्किल पर बारां रोड एवं एयरोड्रम सर्किल की ओर जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु खोदी गई सड़क व नाला सफाई के बाद फैले मलबे को हटवाने हेतु नगर विकास न्यास को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम एवं न्यास के अधिकारियों को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सीसीटीवी लाईन डालने हेतु खोदी गई सड़क का तकमीना बनाकर राशि का डिमाण्ड करने तथा नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय एयरपोर्ट के सामने झालावाड़ रोड पर नकारा पडे वाहनों को देखकर उन्हे हटवाने हेतु नोटिस जारी कर नगर विकास न्यास को जब्ती की कार्यवाही करने को कहा। अन्नतपुरा बस्ती में निरीक्षण के समय उन्होंने अतिक्रमण रोकने हेतु संयुक्त कार्यवाही करने, खनन पट्टों की लीज की जांच करने, पानी निकासी हेतु किये जा रहे कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने तथा विद्युत कम्पनी को वैध लोगों के लिए घरेलु कनेक्षन जारी करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अननतपुरा थाने के पीछे के नाले, जवाहर नगर नाला, एयरपोर्ट के पीछे का नाला, दादाबाडी का नाला, साजीदेहडा का नाला दषहरा मैदान, कोटा बैराज का भी निरीक्षण किया तथा अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर सफाई के साथ पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार करने के निर्देष दिये। भ्रमण के समय आयुक्त नगर निगम डॉ. विक्रम जिंदल, सचिव नगर विकास न्यास सीयाराम मीणा, अतिरिक्त कलक्टर प्रषासन सुनिता डागा, एएसपी अनन्त कुमार, उपायुक्त नगर निगम राजेष डागा, राजेन्द्र चारण, उपसचिव युआईटी अषोक त्यागी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जलदाय, नगर निगम, स्मार्ट सिटी लि., तहसीलदार गजेन्द्रसिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ड्रनेज मास्टर प्लान तैयार करने समिति गठित

जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान जगह-जगह नालों में पानी का बहाव अवरूद्व होने एवं अतिक्रमण को देखते हुए रहवास क्षेत्रों में वर्षा का पानी नही आ पाये इसके लिय विस्तृत कार्ययोजना बनाने हेतु समिति का गठन किया। समिति द्वारा अतिक्रमण हटवाने, भविष्य में अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए कार्य योजना बनाई जायेगी। नालों के सौन्दर्यकरण व सौलर उर्जा की प्लेट लगवाने अथवा ढकाव कर पार्किंग व वेंडिग जोन बनाने के सम्बन्ध में भी अध्ययन किया जायेगा। समिति में आयुक्त नगर निगम, अतिरिक्त कलक्टर शहर, उपायुक्त नगर निगम, उपसचिव नगर विकास न्यास, अधीक्षण अभियंता नगर निगम, अधिषाषी अभियंता नगर विकास न्यास का सामिल किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि नालों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौन्दर्यकरण में सामिल किया जायेगा। उन्होंने सभी नालों पर मुख्य मार्गों पास ग्रीन दिवार तैयार करने हेतु नगर विकास न्यास को कार्ययोजना बनाकर शीघ्र पूरा करने के निर्देष दिये। पोस्टर लगाने वाले होंगे अयोग्य घोषित-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collector made the Drainage Plan for the excursion of the city, drainage of water
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota, collector, drainage, plan, excursion, city, drainage of water, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved