• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोटा विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में अनियमितता के संबंध में की जाएगी कार्रवाई : माहेश्वरी

Action will be taken regarding irregularities in appointments at Kota University: Maheshwari - Kota News in Hindi

जयपुर/कोटा । उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि कोटा विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में हुई अनियमितताओं के संबंध में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। माहेश्वरी शून्यकाल में कोटा विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में हुई अनियमितताओं से उत्पन्न स्थिति के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब दे रही थीं। उन्होंने बताया कि 19 मार्च, 2015 को हनुमान सिंह भाटी, कार्यवाहक कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने पर कुलपति जेपी सिंघल की अध्यक्षता में 29 अक्टूबर, 2015 को एक अन्य जांच कमेटी का गठन किया गया। जांच कमेटी की ओर से 17 मार्च, 2016 को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में वर्ष 2012 व 2013 में शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों पर हुई भर्तियों में अनियमितताएं पाई गईं, जबकि रिपोर्ट में वर्ष 2014 में हुई पदों पर भर्तियों में अनियमितताएं नहीं पाई गईं और 5 नवम्बर, 2016 को उनको नियुक्तियां दे दी गई। उन्होंने बताया कि नियुक्तियों में अनियमितताओं के संबंध में विश्वविद्यालय को लिखा गया है और उनका स्पष्टीकरण भी प्राप्त हो गया है। विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के स्पष्टीकरण तथा जांच रिपोर्ट के प्राप्त करने के बाद आयुक्तालय के उपनिदेशक की अध्यक्षता में एक अन्य समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि इसी बीच भर्ती की प्रक्रिया को लेकर एसीबी में भी शिकायत की गई जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2012 एवं 2013 में कोटा विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों में अनियमितताओं के संबंध में विभाग द्वारा भी कार्रवाई चल रही है तथा कुलाधिपति को भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने बताया कि जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में हुई अनियमितताओं पर भी पूर्व में विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Action will be taken regarding irregularities in appointments at Kota University: Maheshwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan vidhansabha, kiran maheshwari, higher education minister, action, regarding, irregularities, appointments, kota university , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved