• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गिरफ्त में 27 किलो 'गोल्ड' के लुटेरे, मास्टरमाइंड अभी भी फरार

kota Police arrested twoaccused  who looted 27 kg gold, Mastermind still sleeping with gold - Kota News in Hindi

कोटा। कोटा के नयापुरा थाना इलाके में 22 जनवरी को मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से 27 किलो सोना लूट के मामले में कोटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों से अभी लूटा गया सोना बरामद नहीं किया है। पुलिस बदमाशों से लूटे गए सोने की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है।

कोटा एसपी अंशुमान भोमिया के मुताबिक लूट के मुख्य आरोपी उत्तरप्रदेश निवासी गुलाब सिंह और सुशील कुमार है। कोटा पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों को पकड़ा है। दोनों बदमाशों ने बैंक लूट की यह साजिश दिल्ली में बनाई थी। योजना के तहत बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया।

एसपी अंशुमान भोमिया के मुताबिक 22 जनवरीं को दोनों शातिर बदमाशों ने कई दिनों की रेकी के बाद बंदूक की नोंक पर मण्णपुरम गोल्ड लोन बैंक में 27 किलो सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने करीब सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त की गई दोनों बाइक्स के बारे में अहम जानकारी मिली। इसके बाद सामने आया है कि दोनों बदमाशों ने लूट में एक लग्जरी कार का भी इस्तेमाल किया और उससे फरार हो गए।

बदमाशों की तलाश में कोटा पुलिस ने करीब 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीमें दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, बिहार में दौड़ाई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए करीब कोटा समेत अन्य राज्यों के करीब 1200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही पुलिस ने 400 से ज्यादा संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की। 2 लाख कॉल्स, 3500 से ज्यादा आवास, हाॅस्टल, होटल और धर्मशालाएं की तलाशी की। इसके बाद पुलिस को बदमाशों के दिल्ली में होने का पता चला। पुलिस वारदात में इस्तेमाल की गई लग्जरी कार के जरिए बदमाशों की तह तक पहुंची।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है दोनों बदमाश लूट की वारदात में ली गई कार को बेचने की फिराक में थे ताकि वारदात के सबूत को मिटाया जा सके। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बेचने के दौरान ही दोनों बदमाशों को दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक पूरी वारदात का मास्टर माइंड बिहार का रहने वाला मनीष सिंह उर्फ रणवीर सिंह है। मनीष सुशील का साला है। पहले भी इस तरह की वारदातों लिप्त रहा है। हालांकि पुलिस बदमाशों से लूटा गया 27 किलो सोना नहीं कर पाई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर सोने की बरादगी के प्रयास में जुट गई है।

आपको बता दें कि कोटा के नयापुरा थाना इलाके में 22 जनवरी को मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में एक युवक एक सोने की चैन गिरवी रखकर 70 हजार लोन लेने के बहाने बैंक में घुसा। बैंककर्मियों ने इसकी कीमत 40 हजार बताई। बचे हुए रूपयों के लिए युवक ने एक और अन्य टूटी सोने की चैन लेकर आने की बात कही। लेकिन बैंककर्मियों ने टूटी चैन लेने से मना कर दिया। इसके बाद युवक बैंक से बाहर आया। बाहर आते ही एक महिला की कनपटी पर पिस्टल तान दी और अंदर घुस आया। युवक के साथ एक और पिस्टल धारी बदमाशा था। दोनों ने पिस्टल की नोंक पर सभी बैंककर्मियों को एक कोने में खड़ा कर दिया और सैफ से 27 लाख का सोना लूटकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-kota Police arrested twoaccused who looted 27 kg gold, Mastermind still sleeping with gold
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota police, arrested two accused, 27 kg gold loot, kota news, crime news, hindi news, rajasthan crimenews, kota gold loot case, sp anshuman singh, crime news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved