• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

villagers given  memorandum against the functioning of the police - Karauli News in Hindi

नादौती। उपखंड अंतर्गत ग्राम रावतबाड़ा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव को पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर के नाम ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गुढाचंद्रजीजी के ग्राम रावतबाड़ा में 23 मई को पवन कुमार पुत्र रतन लाल मीणा की लाश स्थानीय निवासी पुन्याराम मीणा की जमीन पर पानी के कुंडे में नग्न अवस्था में मिली थी। कुंडे से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बच्चू मीना पुत्र का कजोडया मीना की कुएं में बच्चे की चप्पल तैरती हुई दिखाई दीं। समस्त ग्रामवासियों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए नादौती थाने में मुकदमा दर्ज करवायाने पहुंचे। पुलिस ने कुए में से चप्पल निकाल कर अपने साथ ले आए और थानाधिकारी नादौती यह कहकर गए कि कुएं में पानी को मेरे सामने निकलवाना लेकिन दो चार दिन बाद पता चला कि मुकदमा ही दर्ज नहीं या गया।

ग्रामीण जिला कलेक्टर करौली व एसपी करौली से जाकर 30 मई को मिले। एसपी साहब के आदेश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने मौका मुआयना किया। परिजनों एवं ग्रामवासियों के बयान लिए, लेकिन परिजनों एवं ग्रामवासियों के मौखिक बयान लिए और खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। उसके लगभग4 दिन बाद सीईओ टोडाभीम बयान लेने पहुंचे। उन्होंने परिजनों एवं ग्रामवासियों के खाली कागजों पर नाम पता पूछकर हस्ताक्षर करवा लिए। पुलिस के सामने मोटर जनरेटर के द्वारा बच्चू मीना के कुए से पानी को निकलवाया गया। कुए में लगभग 10 फिट पानी था। उस कुएं में बच्चे के कपड़े में पत्थर बंधा हुआ था। जिनको पुलिस जप्त कर थाने ले आई लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। कार्यबाही नहीं होने पर ग्रामीण सी ओ टोडाभीम से जाकर मिले और कार्रवाई की मांग की। सी ओ ने जवाब दिया कि आप की जहां मर्जी हो जांच करवालो मैं इस मामले में किसी को मुलजिम नहीं बनाऊंगा और उसके बाद आज दिनांक तक पुलिस के द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। जिससे परिजनों एवं ग्रामवासियों ने पुलिश पर मुलजिमो के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और मांग की गई कि ग्राम वासियों के समक्ष पुरे बयान दर्ज करवाये जाएं एवं ग्रामीणों को बयानों के प्रति उपलब्ध करवाई जाए।

ज्ञापन देने वालों में रतन मीणा .रामस्वरूप मीणा. हरिमोहन मीना. मोहन सिंह मीणा .रूप सिंह मीणा .श्रीमन मीना. रामवतार मीणा. बृजमोहन मीणा .मोतीलाल. श्री लाल. गिरधारी लाल सहित दर्जनों ग्रामीण रहे मौजूद रह।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-villagers given memorandum against the functioning of the police
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: villagers given memorandum, memorandum against functioning police, subdivision officer mahendra singh yadav, igp bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved