• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लालसोट विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का सरपंच संघ ने फूंका पुतला

Lalsot MLA Kirodi Lal Meena Sarpanch Association burnt an effigy - Karauli News in Hindi

करौली। सपोटरा पंचायत समिति के सरपंच संघ ने मंगलवार को लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा सरपंचों की राज्य स्तरीय जांच कराकर प्रताड़ित करने के विरोध में क्षेत्र के दर्जनों सरपंचों व कांग्रेसियों ने पंचायत समिति से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर उपजिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
दूसरी ओर सपोटरा मोड़ तिराहे पर लामबंद होकर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का पुतला फूंककर नारेबाजी की गई। सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम लूलोज ने बताया कि लालसोट विधायक ने सरपंचों पर दबाब ड़ालने के लिए खातों से अवैध राशि आहरण करने तथा इससे पूर्व मनरेगा कार्य जेसीबी से करने की शिकायत कर करीब 6 माह तक मनरेगा कार्य बंद कराकर गरीब लोगों को रोजगार से वंचित कर दिया गया था। इधर,करौली जिले में राज्य सरकार पर दबाब ड़ालकर कई अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त करने के कारण जहां राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन पर अडंगा लगाकर क्रियांविती रोक दी गई।
पंचायत समिति सपोटरा में विकास अधिकारी के पद पर अपने चहेते ऋषिराज मीणा को नियुक्त कराकर क्षेत्र में 8-10 हजार बुजुर्ग,विधवा व विकलांगों की पेंशन सत्यापन के नाम कटवा दी गई। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालयों का भुगतान व पीएम आवास योजना को शिथिल बनाने के कारण सरपंचों को लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है। जिसका सरपंचों द्वारा विरोध कर धरना प्रदर्शन आदि आंदोलनात्मक कार्यवाही करने के बाबजूद राज्य सरकार बीडीओ का डॉ. किरोड़ी के दबाब में तबादला नही कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. किरोड़ी मीणा पर लड़ाई झगड़े, बलात्कार, हत्या का प्रयास, राज्य कार्य में बाधा जैसे कई प्रकरण दर्ज है लेकिन दाेष सिद्ध होने जाने के बाबजूद भाजपा की राज्य सरकार ड़र से कार्यवाही करने से कतरा रही है। उन्होने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर क्षेत्र की सुख-शांति व विकास के लिए भ्रष्ट एवं निकम्मे अधिकारियों का तबादला करने तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ,अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lalsot MLA Kirodi Lal Meena Sarpanch Association burnt an effigy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, karuali news, lalsot mla kirodi lal meena sarpanch association burnt an effigy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved