• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ बजाया बिगुल

करौली। जिला मुख्यालय स्थित त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में सपोटरा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में कांग्रेस ने जनसमस्याओं को लेकर भाजपा के खिलाफ में चुनावी बिगुल बजा दिया।

जनसभा में नेताओं ने कहा भाजपा सरकार ने जनता को खून के आंसू रुलाया है और भाजपा सरकार जनता को खून के आंसू रुला मजे लूट रही है। भाजपा को जनता की कोई चिंता नहीं है। सरकार तरह-तरह के टैक्स, कर, भामाशाह, आधार कार्ड, पॉश मशीन, डिजिटल कार्ड जैसे कितने कार्ड शुरू कर दिए, जिससे जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि जनता लाइनों में लगकर पागल बन रही है। भाजपा के पदाधिकारी अपने पद का जमकर फायदा उठा रहे हैं तथा जमकर भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

सभा में राजस्थान प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को हर तरह की सुविधा दी है। कांग्रेस का हमेशा से ही एक लक्ष्य रहा है, वह है भारत की जनता को हर सुख-सुविधा उपलब्ध कराना, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है, सिर्फ जनता को लूट रही है। सरकार ने किसानों का जीना हराम कर दिया है। भाजपा सरकार ने किसानों पर न जाने कितने टैक्स लगा दिए, जिसकी मार से किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ रहा है, फिर भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं कर रही है। इसका हम विरोध करते हैं। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि भाजपा सरकार चाहे कितनी भी कोशिशें कर ले, लेकिन हम किसानों का कर्ज माफ करवा कर रहेंगे। चाहे इसके लिए हमें सड़क पर ही क्यों न उतरना पड़े।

सपोटरा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीना ने कहा कि भाजपा सरकार एक तो जनता के साथ अत्याचार पर अत्याचार किए जा रही है और हमारी जनता उन अत्याचारों को चुपचाप सह रही है। यह गलत बात है, हमें अत्याचार को खत्म करने के लिए आवाज उठानी होगी। अपने हक के लिए लड़ना होगा। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था व यहां के अधिकारियों को नकारा व भ्रष्ट बताते हुए कहा कि यहां के जिला कलेक्टर को कलेक्टर का कखग भी नहीं आता और वे कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जिससे हमारे जिले की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। यहां की जनता सुविधाओं को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा निकम्मी सरकार है। मीना ने कहा कि लोगों की समस्या अगर जल्द खत्म नहीं हुई और यहां की कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो जल्द ही कलेक्ट्रेट का घेराव कर दस दिन का धरना दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। वहीं लोगों की समस्याओं को लेकर मीना ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम राजनारायण शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव को ज्ञापन सौंपा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : BJP government is just looting the people: Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karauli news, bjp government is just looting the people, public meeting of congress in karauli, karauli district headquarters, trilok chand mathur stadium karauli, all india national congress secretary and rajasthan in-charge devendra yadav, leader of the opposition rameshwar dudi, bjp district incharge ashok saini, former assembly speaker ramnarayan meena, former mla pratap singh khariyawas, karauli mla darshan singh, bari mla giriraj malinga, karauli congress district president omprakash sharma, karauli hindi news, rajasthan hindi news, rajasthan assembly election, rajasthan election, करौली समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, विधानसभा चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved